Close

‘सिंदूर खेला’ रस्म में काजोल-रानी की जुगलबंदी… (Kajol-Rani Celebrate ‘Sindur Khela’ Rasam…)

फिल्मी सितारे हर तीज-त्योहार फिल्मों में ही नहीं, बल्कि निजी ज़िंदगी में ख़ूब धूमधाम से मनाते हैं. विजयादशमी के दिन बंगाली समुदाय में सिंदूर खेला रस्म निभाई जाती है, जिसमें शादीशुदा महिलाएं सिंदूर से होली खेलती हैं. इस बार काजोल, रानी मुखर्जी, बिपाशा बसु सभी ने जमकर इस रस्म का लुत्फ़ उठाया. Kajol and Rani काजोल-रानी ने परिवार व रिश्तेदारों के साथ इसे सेलिब्रेट किया. इसमें तनीषा मुखर्जी, अयान मुखर्जी, करण जौहर भी शामिल हुए. रानी मुखर्जी के साथ तनीषा मुखर्जी की सेल्फी तो ख़ूब वायरल हुई. ऐसी कई फेस्टिवल सेल्फी स्टार्स फैन्स ने ख़ूब पसंद की. बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ दशहरे के रंग में रंगी ख़ूब मस्ती के साथ सिंदूर की होली खेली. दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी लग रही थी. वैसे भी इस लव बर्ड्स को लोग ख़ूब पसंद करते हैं. दोनों का प्यार, मोहब्बत का इज़हार, लव बॉन्ड देखते ही बनता है. माना दोनों के इसके पहले कई साथी रहे, पर अब की बार इन दोनों की बान्डिंग देख लगता है, जैसे दोनों एक दूजे के लिए ही बने हैं. मान्यता है कि देवी दुर्गा मायके आई होती हैं, इसलिए नवरात्रि में नौ दिन तक उनकी ख़ूब पूजा-अर्चना की जाती है. फिर दसवें दिन वे ससुराल लौटती हैं, तब उन्हें ख़ूब सजाकर, पान के पत्ते से मां दुर्गा के गालों को छूकर, उनके माथे व मांग में सिंदूर लगाकर, मिठाई का भोग लगाया जाता है. इसके बाद सिंदूर की होली खेलकर देवी को विदा किया जाता है. जहां सुहागिन स्त्रियां एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर लंबे सुहाग की कामना करती हैं, वहीं कुंआरी कन्याएं भावी योग्य वर की इच्छा रखते हुए सिंदूर की होली खेलती हैं. ऐसा ही काजोल, रानी मुखर्जी, बिपाशा बसु, तनीषा मुखर्जी ने भी धूमधाम से सिंदूर खेला की होली खेलकर किया. विविधताओं से भरे भारत देश में ऐसे जाने कितने ख़ूबसूरत रस्में व रिवाज़ हैं, जो अनेकता में एकता के सूत्र में देशवासियों को जोड़ते हैं. आइए, इस रस्म से जुड़ी सितारों से सजी तस्वीरें देखते हैं- Kajol and RaniKajol and RaniKajol and Rani Kajol and Rani bipasha basu and karan singh bipasha basu and karan singh Kajol and RaniKajol and Ranibipasha basu and karan singh यह भी पढ़ेइस अभिनेत्री ने की ऑस्ट्रेलियन डॉक्टर से सगाई, शेयर की लिप-लॉक पिक (Saaho Actress Evelyn Sharma Gets Engaged To Boyfriend Tushaan Bhindi In Australia, Shares Pic)

Share this article