काजोल आगे कहती हैं," हमने चार साल तक डेट किया और फिर शादी करने का फैसला लिया. उसके पैरेंट्स तैयार थे, लेकिन मेरे पापा शादी के लिए तैयार नहीं थे. वे चाहते थे कि मैं अपने करियर पर ध्यान दूं. उन्होंने मुझसे 4 दिन तक बात नहीं की. लेकिन मैंने शादी का फैसला कर लिया था. बाद में वे भी तैयार हो गए. डेटिंग की तरह शादी का भी कोई प्रपोजल नही आया, क्योंकि हमें पता था कि हम साथ रहना चाहते हैं. हमने घर पर शादी की और मीडिया पर गलत वेन्यू बताया था, क्योंकि हम प्राइवेसी चाहते थे. हमने पंजाबी और मराठी रीति-रिवाज से शादी की. मुझे याद है कि फेरे के दौरान अजय चाहते थे कि सबकुछ जल्दी-जल्दी खत्म हो जाए और उसके लिए उसने पंडित को रिश्वत देने की भी कोशिश की. ''
काजोल बताती हैं,'' मैं लंबा हनीमून चाहती थी, इसलिए हम सिडनी, हवाई, लॉस एंजलिस..सभी जगह गए, लेकिन 5 हफ्ते बाद ही अजय बीमार पड़ गए और उन्होंने कहा कि फ्लाइट बुक करके घर चलो. हमें इजिप्ट जाना था, लेकिन हम ट्रिप बीच में ही छोड़कर वापस आ गए .''
''कुछ समय बाद हमने बच्चे की प्लानिंग शुरू कर दी. मैं कभी खुशी कभी गम के दौरान प्रेंग्नेंट थी, लेकिन मेरा मिसकैरेज हो गया. मैं उस दिन अस्पताल में थी और मुझे पता चला कि फिल्म बहुत अच्छा कर रही है. लेकिन मैंने खुश नहीं थी. उसके बाद मेरा एक और मिसकैरेज हुआ. वो समय बहुत मुश्किल था, लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो गया फिर हमारी जिंदगी में नायसा और युग आए और हमारा परिवार पूरा हो गया. हमने अपनी अब तक तक की जर्नी में बहुत कुछ देखा है. हमने अपनी कंपनी भी बनाई. अजय की यह 100 वीं फिल्म है और हर दिन हम कुछ नया करने की कोशिश करते है. उसके साथ मेरी जिंदगी खुशहाल है. हम बहुत रोमांटिक नहीं है, लेकिन हम एक-दूसरे की केयर करते है. अगर मैं कोई बकवास बात करती हूं तो अजय मुझे तुरंत रोक देते हैं. फिलहाल मुझे लग रहा है कि अजय को मुझे इजिप्ट ले जाना चाहिए, क्योंकि हमारा वो ट्रिप अधूरा रह गया था. ''
https://www.instagram.com/p/B62G3rUpaSm/
आपको बता दें कि तानाजी अजय देवगन के होम प्रोडक्शन की फिल्म है. इस फिल्म में काजोल उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं. 10 साल के गैप के बाद काजोल और अदय देवगन एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म में सैफ अली खान का भी अहम् किरदार है. यह फिल्म कल यानी 10 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी. इस फिल्म की टक्कर दीपिका पादुकोण और मेघना गुलजार की छपाक से है.
ये भी पढ़ेंः अजय देवगन का मास्टर स्ट्रोक- विवादों, क्रिकेट, फिल्मों पर… (Ajay Devgan’s Master Stroke- On Controversies, Cricket, Films…)
Link Copied
