13 साल का साथ... और जुदा हो गए...
कब कौन किससे जुदा हो जाए... कुछ कह नहीं सकते. जब ख़ून के रिश्ते बेमानी से हो जाते हैं, तो दिल के रिश्ते की क्या बिसात! जी हां, गौतमी तडिमल्ला ने अपने ब्लॉग ज़िंदगी और फैसले में अपने ही जीवन के निर्णायक क़दम का ऐलान करके सभी को चौंका दिया. वे कमल के साथ 13 साल तक लिव इन रिलेशन में रहने के बाद अब अलग हो गई हैं. उनके अनुसार, ऐसे ़फैसले लेना आसान नहीं होता है. इसमें केवल दो ही चीज़ आप कर सकते हैं- एक समझौता करके रिश्ते को ढोते जाएं या फिर सच्चाई को स्वीकार कर आगे बढ़ जाएं. अलगाव का दर्द हर किसी को चुभता है फिर वो आम इंसान हो या सेलिब्रिटी.
कमल हासन की शादी व अ़फेयर के चर्चे हमेशा सुर्खियों में रहे हैं, फिर चाहे वो पहली पत्नी वाणी गणपति से अलग हो सारिका से जुड़ना हो या सारिका से तलाक़ ले गौतमी के क़रीब आना. गौतमी ने तेलुगु, मलयालम, कन्नड, हिंदी कई भाषाओं की फिल्मों में काम करने के अलावा टीवी शोज़ को होस्ट व जज भी किया है.
- ऊषा गुप्ता
Link Copied