Close

‘जवान’ देखकर गदगद हुईं कंगना रनौत, शाहरुख खान की तारीफ में पढ़े कसीदे! किंग खान को बताया- ‘गॉड ऑफ सिनेमा’ (Kangana Ranaut Praises Shah Rukh Khan, Calls Him ‘The Cinema God’,Says- Bowing down to your perseverance, hard work and humility)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. मुद्दा चाहे जो भी हो, वो खुलकर अपनी बात रखती हैं. बॉलीवुड सेलेब्स से को खुलकर बिंदास पंगे लेती हैं. उनके निशाने पर आए दिन कोई न कोई बॉलीवुड सेलेब रहता है. ऐसा बहुत कम होता है कि वो किसी बॉलीवुड एक्टर की तारीफ करें, मगर इस बार उनके सुर बदले नजर आ रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड के किंग की तारीफ में खूब कसीदे पढ़े हैं.

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की मच अवेटेड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) रिलीज हो चुकी है और अब तक की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर बन गई है और बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है. जवान को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कई सेलिब्रिटीज भी सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. और अब कंगना रनौत ने भी शाहरुख खान की जवान देख ली है और उनका रिएक्शन (Kangana Ranaut reviews Jawan) भी आ गया है. कंगना को फिल्म इतनी पसंद आई है कि उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा नोट लिख दिया है और किंग खान की तारीफ (Kangana Ranaut praises Shahrukh Khan) में कसीदे पढ़ डाले हैं.

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरीज पर ‘जवान’ का एक पोस्टर साझा किया है और लिखा है, "नब्बे के दशक के अल्टीमेट लवर बॉय बने. फिर चालीस से लेकर पचास की उम्र तक अपने ऑडियंस के साथ कनेक्शन बनाने के लिए एक दशक तक लंबे स्ट्रगल किया और अब अपने 60 (लगभग) की उम्र में सबसे बेहतरीन मास सुपर हीरो बनकर उभरे हैं. रियल लाइफ सुपर हीरो. मुझे वह समय याद है जब लोग उन्हें नजरअंदाज करने लगे थे, उनकी पसंद का मजाक उड़ाते थे, लेकिन उनका स्ट्रगल उन सभी कलाकारों के लिए एक मास्टर क्लास है, जो लंबे करियर का आनंद ले रहे हैं, लेकिन उन्हें फिर से दर्शकों के साथ कनेक्शन बिठाने की जरूरत है."

कंगना ने आगे लिखा- "शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं जिनकी देश को जरूरत है. सिर्फ हग या डिंपल के लिए ही नहीं, बल्कि दुनिया को बचाने के लिए भी जरूरत है. आपकी लगन, मेहनत और विनम्रता को नमन किंग खान." इसके अलावा कंगना ने पूरी टीम को जवान के लिए बधाई भी दी है.

बात करें शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की तो फिल्म का डंका चारों तरफ बज रहा है. जवान (Jawan Box Office Collection) ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ की कमाई की है.


Share this article