देश के अधिकतर हिस्सों में बाढ़ का प्रकोप जारी है. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुछ भागों में आई भीषण बाढ़ से भारी तबाही मची हुई है. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले की एमपी और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) ने फाइनली हिमाचल प्रदेश के दौरा किया. बाढ़ ग्रस्त इलाकों (Flood Hit Areas) का दौरा करने के बाद मंडी सांसद ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर उसका डॉक्यूमेंट्स शेयर किए हैं.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ के कारण तबाही मची हुई है. जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई और बुनियादी ढांचे को जबर्दस्त नुकसान हुआ है. ऐसे में मंडी सांसद और बॉलीवुड कंगना रनौत ने अपने होम स्टेट (Home State) का दौरा किया. बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बचाव और राहत अभियान चल रहे हैं.
एमपी सांसद कंगना रनौत ने प्रभावित इलाकों का दौरा करने के साथ वहां के स्थानीय लोगों से बात की. फिर एक्ट्रेस ने फोटोज की इन सीरीज को अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है.
साथ ही एक्ट्रेस ने एक नोट भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है - आज हिमाचल प्रदेश के बाढ़ पीड़ित इलाकों का दौरा किया.
दूसरी तस्वीर उस महिला की है जिसका बाढ़ की वजह से नुकसान हुआ है. कंगना उस महिला को गले लगाती हुई. तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है - लोग अपना सब कुछ खो चुके हैं. बस नुकसान का मुझे बहुत दर्द और दुख है. हमारी उम्मीद सिर्फ पीएम मोदी हैं..
एक और फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा - इंसान प्रकृति के सामने कमजोर है. धरती मां रहम करो.
एक्ट्रेस ने हिमाचल की खूबसूरत वादियों में ड्राइव का मजा लेते हुए भी एक वीडियो शेयर किया है.