Close

कंगना रानौत का सनसनीखेज खुलासा! ‘जब मैं नाबालिग थी तो मेरे ड्रिंक में ड्रग्स मिलाते थे, ताकि पुलिस के पास न जाऊं’ (Kangana Ranaut’s explosive revelation, ‘My mentor spiked my drink and sedated me’)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. सुशांत सिंह राजपूत मौत की मौत के बाद से फ़िल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधने को लेकर वो लगातार चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने लगातार सोशल मीडिया पर बॉलीवुड में होने वाली गुटबाजी और नेपोटिज्म के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ और इंडस्ट्री के कई सीक्रेट्स को दुनिया के सामने रखा और इन खुलासों के जरिए हर किसी को हैरान कर दिया. इस बीच सुशांत मामले में ड्रग एंगल आने पर एक बार फिर कंगना रनौत ने एक बार फिर इंडस्ट्री के भद्दे चेहरे को बेनकाब किया है. कंगना रनौत ने एक ट्वीट करके बॉलीवुड के एक खास तबके पर निशाना साधा है और ये खुलासा किया है कि उन्हें भी धोखे से ड्रग्स दिया गया. साथ ही कंगना ने डंके की चोट पर कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बी-टाउन के इस गटर को भी साफ किया जाए. कंगना ने एक अन्य ट्वीट में यह भी कहा है कि अगर बॉलीवुड में नॉरकोटिक्स टेस्ट हो जाए तो कई सितारे जेल में होंगे. 

वह मेरे ड्रिंक में ड्रग्स मिला देते थे

Kangana Ranaut


कंगना ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन का पर्दाफाश किया है. इस मामले में ऐक्ट्रेस ने एक नहीं बल्कि दो ट्वीट किए हैं. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है,  'जब मैं नाबालिग थी. तब मेरे मेंटर इतने खतरनाक बन चुके थे कि वे ड्रिंक में ड्रग्स मिला देते थे ताकि मैं पुलिस के पास न जा सकूं. जब मैं सक्सेसफुल हो गई और बॉलीवुड की फेमस फिल्म पार्टियों में मुझे एंट्री मिलने लगी. तब मेरा ड्रग्स, अय्याशी और माफिया की उस भयानक दुनिया से सामना हुआ.'

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1298595987741540352?s=19






हाउस पार्टीज में कोकीन सबसे पॉपुलर है

Kangana Ranaut

कंगना सिर्फ यही नहीं रुकी, उन्होंने यहां तक दावा किया फिल्म इंडस्ट्री में कोकिन का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. 'हालांकि ये महंगा होता है, पर बड़े बड़े लोगों की हाउस पार्टीज में ये शुरुआत में कई बार फ्री दिया जाता है, लेकिन बाद में बिना आपको बताए धोखे से पानी में MDMA के क्रिस्टल मिलाकर दिया जाता है.'

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1298624096431816704?s=19





कई सितारे होंगे जेल में 

Kangana Ranaut


कंगना यहीं नहीं रुकीं, एक और ट्वीट करके उन्होंने लिखा, ' यदि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बुलीवुड(कंगना ने बॉलीवुड को बुलीवुड लिखा है) में एंट्री करे तो ए लिस्ट में शामिल कई लोग सलाखों के पीछे होंगे. यदि ब्लड टेस्ट होता है तो कई शॉकिंग खुलासे सामने आएंगे. उम्मीद करती हूं कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत बी-टाउन के इस गटर को भी साफ किया जाए.' इस ट्वीट में कंगना ने पीएमओ को भी टैग किया है.'

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1298583756412825600?s=19



मुझे सुरक्षा दी जाए तो नार्कोटिक्स ब्यूरो की मदद करूँगी

Kangana Ranaut


कंगना रनौत इस मामले में कई बड़े खुलासे करने के मूड में नजर आ रही हैं. शायद इसीलिए एक्ट्रेस ने एक अन्य ट्वीट में सेंट्रल गवर्मेंट से सुरक्षा की मांग करते हुए लिखा- 'मैं नार्कोटिक्स ब्यूरो की मदद करने के लिए भी तैयार हूं. लेकिन, उससे पहले मुझे सेंट्रल गर्वमेंट से सुरक्षा चाहिए, क्योंकि मैं ना सिर्फ अपने करियर को रिस्क में डाल रही हूं, बल्कि मैंने अपनी जान को भी खतरे में डाल दिया है. यह बात अब साफ हो चुकी है कि सुशांत कुछ डर्टी सीक्रेट्स जानता था, इसलिए उसे मार दिया गया.'

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1298626255311446022?s=19


सुशांत की बहन ने भी की पीएम मोदी से कंगना रनौत को सुरक्षा देने की मांग

Sushant's sister


सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी पीएम मोदी को ट्वीट करके कंगना को सुरक्षा देने की बात की है. श्वेता ने लिखा है, 'पीएम नरेंद्र मोदी जी मैं आपसे रिक्वेस्ट करती हूं कि कंगना रानौत को सुरक्षा दी जाए ताकि वो सुशांत के केस की इन्वेस्टिगेशन में नार्कोटिक्स ब्यूरो की मदद कर सकें.' 

कंगना के फैन्स भी कर रहे हैं सुरक्षा की मांग
कंगना की इस मांग के बाद से ट्विटर पर उनके चाहने वाले #कंगना_राणावत_को_सुरक्षा_दो हैशटैग के साथ पोस्ट कर रहे हैं. यह हैशटैग ट्रेंड भी कर रहा है. कंगना रानौत ने खुद अपनी वॉल पर इस ट्रेंड से संबंधित एक पोस्ट शेयर किया है. 

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/