कंगना रनौत और रितिक रोशन की मोस्ट कोन्ट्रोर्शियल लव स्टोरी तो याद ही होगी आपको, जिसके चर्चे खुद कंगना रनौत ने किए थे और रितिक से ब्रेकअप के बाद अपनी लव स्टोरी बखिया भी खुद ही उघेडी थी और दुनिया ने दोनों के रिश्ते का तमाशा देखा था. हालांकि ने रितिक ने इस रिश्ते से साफ इंकार कर दिया था, लेकिन कंगना ने इस अफेयर के बारे में खुलेआम-सरेआम बोला.
एक्ट्रेस ने इंटरव्यूज़ में रितिक रोशन को लेकर कई तरह की बातें की थीं, तो वहीं रितिक रोशन ने भी क्वीन पर कई तरह के आरोप लगाए थे और बात एफआईआर तक पहुंच गई थी. और एक बार फिर इस एक्स कपल की लव स्टोरी का ये चैप्टर खुलता नजर आ रहा है और केस खुलने की न्यूज़ मिलते ही कंगना ने फिर रितिक पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
दरअसल ये तो सभी जानते हैं कि जब रितिक-कंगना वाला मामला हद से ज़्यादा बढ़ने लगा तो रितिक ने क्वीन के खिलाफ एफआईआर तक कर दी थी, जिसमें रितिक ने आरोप लगाया था कि उन्हें कंगना की ईमेल आईडी से 2013 और 2014 में सैकड़ों ईमेल मिले थे. अब इसी केस की जांच का जिम्मा साइबर सेल से लेकर क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया है. इसी बीच कंगना रनौत ने ट्वीट कर ऋतिक पर निशाना साधा है.
कंगना ने केस ट्रांसफर करने की खबर का वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया है और इस ट्वीट को रितिक रोशन को टैग करते हुए कहा है कि एक छोटे से अफेयर के लिए कब तक रोएगा. कंगना ने लिखा, एक छोटे से अफेयर के लिए कब तक रोएगा। कंगना ने लिखा, "इसकी दुखभरी कहानी फिर शुरू हो गई. हमारे ब्रेकअप और इसके डिवोर्स को इतने साल गुज़र गए, लेकिन ये लाइफ में मूव ऑन ही नहीं कर पा रहे हैं. ना ही किसी और महिला को डेट कर पा रहे हैं. जब भी मैं निजी जीवन में कुछ पाने की आशा के लिए हिम्मत जुटाती हूं तो ये फिर से वही ड्रामा शुरू कर देता है.'' इसके बाद रितिक को टैग करते हुए कंगना ने लिखा, 'रितिक, एक छोटे से अफेयर के लिए कब तक रोएगा तू?'
देखें कंगना का ट्वीट.
खैर इस बारे में जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस ने बताया है कि "रितिक ने साइबर सेल में साल 2016/17 में इंटरनेट पर स्टॉक करने के मामले में कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. उनके वकील ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से केस ट्रांसफर करने की अपील की थी. उसी आधार पर मुंबई पुलिस ने रितिक की शिकायत को क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर कर दिया है.
बता दें कि रितिक रोशन और कंगना रनौत 'काइट्स' और 'कृष 3' में साथ नज़र आए थे और यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी. कंगना जहां सरेआम इस रिश्ते की बात करती रहीं वहीं रितिक ने हमेशा उनके साथ किसी रिश्ते से इंकार ही किया.
उन्होंने ये तक कह दिया कि कंगना मानसिक रोगी है. उन्होंने कहा कि कंगना की बहन रंगोली ने भी बताया था कि कंगना को एस्पर्जर सिंड्रोम नाम की बीमारी है, वहीं कंगना ने एक इंटरव्यू में रितिक को ‘सिली एक्स’ कह डाला. कंगना ने दावा किया था कि रितिक ने अपनी पत्नी सुजैन को तलाक देकर उनसे शादी का वादा किया था, तो वहीं दूसरी तरफ रितिक ने कंगना के हर इल्ज़ाम को नकार दिया था.
दोनों के बीच ये विवाद इतना बढ़ा कि मामला अदालत तक पहुंचा. रितिक ने कंगना के नाम लीगल नोटिस तक भेज डाला. दोनों के पर्सनल ईमेल्स भी विवादों में छाए रहे. खैर सच क्या है ये तो रितिक और कंगना ही जानें, लेकिन उनके फैन्स फिलहाल इस बात से हैरान हैं कि इतने अरसे बाद ये केस दोबारा खोलने की और इंटेलिजेंस यूनिट को ट्रांसफर करने की अचानक क्या ज़रूरत थी. फिलहाल इस नए डेवलपमेंट से कंगना के साथ एक और विवाद जुड़ता नज़र आ रहा है.