हाल ही में कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने कॉलेज के दिनों की फोटो शेयर की है. इस पुरानी फोटो में कपिल अपने एक दोस्त के साथ नज़र आ रहे हैं. ये तस्वीर सारेगामा के ऑडिशन के दौरान की है. कपिल ने तस्वीर को कैप्शन दिया है- #oldmemories #collegedays #saregama #punjabi #auditions #2000
साल 2000 में कपिल जी टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'सारेगामा' का ऑडिशन देने गए थे. यह तस्वीर तब की है. 18 साल में कपिल का लुक एकदम बदल गया है. आपको बता दें कि कपिल स्टैंडअप कॉमेडियन के साथ एक ट्रेंड सिंगर भी हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं सिंगर बनने के लिए घर से निकला था, लेकिन पता नहीं कैसे कॉमेडियन बन गया.
बता दें कि शादी के बाद ही कपिल टीवी पर वापसी करेंगे. 12 दिसंबर को शादी के बाद 14 तारीख को अमृतसर में रिसेप्शन देंगे. शादी गिन्नी के होमटाउन फगवारा में होगी. शादी के फंक्शंस 10 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे. इस दिन कपिल की बहन के घर पर माता का जागरण होगा. अगले दिन गिन्नी के होमटाउन में संगीत और मेहंदी की रस्म होगी. ख़बर है कि कपिल के कॉमेडी शो को सलमान ख़ान का प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस करेगा. अगले महीने 16 दिसंबर से कपिल शूटिंग भी शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ेंः #MeToo: लारा की को-स्टार के साथ वल्गर व अभद्र व्यवहार करते थे साजिदः महेश भूपति ( Mahesh Bhupathi Reveals How Sajid Khan Was ‘Rude,Vulgar’ To Her Housefull Co-Star)
Link Copied
