Close

कपिल शर्मा ने बेटी के 6th बर्थडे पर लुटाया खूब सारा प्यार, अनायरा को गले लगाते हुए शेयर की खूबसूरत तस्वीर, लिखा- तुमने ही मुझे सच्ची खुशी का मतलब समझाया (Kapil Sharma showers love on daughter Anayra on her 6th Birthday, Writes emotional post: ‘You made me realize what true happiness is’)

लाफ्टर किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) फेमस कॉमेडियन होने के साथ ही बेहतर एक्टर भी हैं. कपिल दो प्यारे से बच्चों के पिता हैं और अपनी फादर ड्यूटीज परफेक्टली निभाते भी हैं. वो अपने शो में भी अक्सर अपने बच्चों के बारे में मज़ेदार बातें शेयर करते हैं. 

कपिल शर्मा ने बेटी अनायरा (Kapil Sharma's daughter) 6 साल (Kapil Sharma's daughter Anayara turns 6) की हो गई है और आम पिता की तरह कपिल भी बेटी के बर्थडे पर बेहद खुश नजर आए और उन्होंने अपनी लाडो अनायरा पर ढेर सारा प्यार भी लुटाया. कपिल ने सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है और बेटी के लिए इमोशनल पोस्ट भी लिखी है. 

अनायरा के बर्थडे पर कपिल शर्मा ने बेटी के साथ अपनी बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में कपिल अपनी लाडो को गले लगाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ कपिल ने बेटी के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा, "हैप्पी बर्थडे मेरी लाडो. यकीन नहीं हो रहा कि तुम आज 6 साल की हो गई हो. मैं इतने सालों से लोगों को हंसाता आ रहा हूं लेकिन मुझे सच्ची खुशी के मायने तुमने ही समझाए हैं और यही तुम्हारे नाम अनायरा का मतलब भी है. हमारी लाइफ में हैप्पीनेस और जॉय लाने के लिए थैंक यू. मेरी इंग्लिश सुधारने के लिए भी थैंक यू, हा हा हा. पापा अभी शूटिंग पर हैं, शूटिंग खत्म होते ही मैं सीधे तुम्हारी बर्थडे पार्टी में आऊंगा. तुम्हें पता है तुम्हारे पापा तुमसे बहुत प्यार करते हैं. अभी के लिए मैं हमारी तस्वीर पर तुम्हारा फेवरेट गाना लगा रहा हूं. गॉड ब्लेस यू मेरी लाडो."

शाम को कपिल और गिनी चतरथ (Ginni Chatrath) ने धूमधाम से अनायरा का बर्थडे सेलिब्रेट (Kapil Sharma's daughter Anayara's birthday celebration) किया, जिसकी झलक उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. अपने बर्थडे सेलिब्रेशन में अनायरा व्हाइट ड्रेस में किसी एंजल जैसी दिख रही थीं. 

वहीं कपिल ने भी अपनी स्टोरी पर केक काटते हुए सेलिब्रेशन की झलक शेयर किया है. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल अपनी अपकमिंग फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' (Kis Kisko Pyaar Karoon 2) को लेकर भी चर्चा में हैं, जो आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसके अलावा उनका  ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) का चौथा व नया सीजन भी 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगा. शो में एक बार फिर कपिल के साथ पुरानी कास्ट ही नजर आएगी। जिसमें सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, अर्चना पूरण सिंह के नाम शामिल हैं.

Share this article