कॉमेडी किंग कपिल ने अपने मुंबई स्थित घर के दिवाली सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर की है. दिवाली डेकोरेशन की इन तस्वीरों को कपिल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में शामिल किया है. कॉमेडियन ने एक वीडियो क्लिप भो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में कपिल के घर की बालकनी, प्लांट्स और बुद्धा की मूर्ति लाइट्स से सजी हुई दिखाई दे रही हैं.
कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा के घर दिवाली सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. और वे अपनी पूरी फैमिली के साथ दिवाली मनाने के लिए पूरी तरह से रेडी हैं. दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान कपिल ने अपने घर को कलरफुल लाइट्स से सजाया है. लाइट्स से सजी अपनी बालकनी, पौधे और बुद्धा की मूर्ति वाली तस्वीर और वीडियो को कपिल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
कपिल द्वारा शेयर की गई इस वीडियो क्लिप की शुरुआत पौधे की झलक से की है. ये पौधों बालकनी में रखे हुए हैं. उसके बाद क्लिप में फेयरी लाइट्स दिखाई दे रही हैं. जो छत से लटकाई हुई हैं. बीच में नॉट्स लगाई हुई हैं.
इस वीडियो में प्लेटफार्म पर वाइट कलर की बड़ी-सी बुद्धा की मूर्ति रखी हुई दिखाई दे रही है. छोटे-छोटे पौधों से पीछे की दीवारों को सजाया है.
दिवाली सेलिब्रेशन की इन क्लिप को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने कैप्शन लिखा 'रोशनी का त्योहार'. साथ में हार्ट आई वाला स्माइलिंग फेस और दोनों हाथ जोड़े हुए इमोजी बनाए है. वीडियो के बैकराउंड में दिवाली की लाइटों वाला म्यूजिक सुनाई दे रहा है.
कपिल शर्मा के बेटे तृषान की ये पहली दिवाली है. इसी साल फरवरी में कपिल के बेटे का जन्म हुआ था. कॉमेडियन किंग की एक बेटी भी है, जिसका नाम अनायरा हैं. निश्चित रूप से यह दिवाली पूरे परिवार के लिए हैप्पी दिवाली होगी.