OMG! बेशर्म और बेफिक्रे एक साथ, करण की सेल्फी में रणबीर और रणवीर ने किया पाउट (Karan Johar brings Besharam and Befikre together, takes a selfie with Ranbir and Ranveer)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
करण जौहर नामुमकिन को भी मुमकिन कर सकते हैं. इस बार भी करण ने कुछ ऐसा ही किया है. कॉफी विद करण सीज़न 5 के काउच तक इस बार करण ले आए रणवीर सिंह और रणबीर कपूर को.ये देखकर आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है. कभी किसी ने सोचा नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है. रणवीर और रणबीर दोनों का ही कनेक्शन दीपिका से रह चुका है, ऐसे में दोनों में कभी बनती नहीं थी, दोनों ही एक-दूसरे पर कभी कोई कमेंट करना भी ज़रूरी नहीं समझते थे. लेकिन अब जब इस बार बेशर्म और बेफिक्रे साथ होंगे और करण के नॉटी सवालों का सामना करेंगे, तब यक़ीनन काफ़ी इंट्रेस्टिंग सवालों के जवाब मिलेंगे. फिलहाल आप देखें इस शो के कुछ पिक्चर्स, जिसमें करण की सेल्फी में पाउट करते नज़र आ रहे हैं तीनों.
https://twitter.com/karanjohar/status/798593860158926849