फिल्म मेकर करण जौहर बॉलीवुड के इन पॉपुलर सेलेब्स में से हैं जो गॉसिप करने , बॉलीवुड पार्टीज़ और बर्थडे पार्टीज सेलिब्रेट करने में सबसे आगे रहते हैं. हाल ही में करण जौहर ने अपने बच्चों यश और रूही के लिए प्री बर्थडे पार्टी होस्ट की. जिसमें इंडस्ट्री के अनेक सेलेब्स अपने बच्चों के साथ शामिल हुए.
फिल्म मेकर करण जौहर के बच्चों यश और रूही की प्री बर्थडे पार्टी में गौरी खान, रानी मुखर्जी, शिल्पा शेट्टी, आयुष्मान खुराना, करीना कपूर और रितेश-जेनेलिया सहित अनेक सेलेब्स अपने बच्चों के साथ पहुंचे.
करीना कपूर और सैफ अली खान के दोनों बच्चों तैमूर और जेह के साथ स्टाइलिश अंदाज़ में बर्थडे नज़र आए. दोनों बच्चों ने बर्थडे पार्टी में जमकर मस्ती की.
नेहा धूपिया और अंगद बेदी अपने दोनों बच्चों के साथ पार्टी में नज़र आए.
शिल्पा शेट्टी ने पार्टी में अपने बेटे विहान और समीक्षा के साथ पोज़ दिए.
रितेश और जेनिलिया के बच्चे भी यश और रूही की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए.
आयुष्मान खुराना भी अपनी पत्नी और बेटी के साथ नज़र आए.
रानी मुखर्जी भी पार्टी में बड़े स्टाइलिश अंदाज में दिखी.