https://www.instagram.com/p/BtldkH0ndXH/
बर्थडे पर करण जौहर ने दोनों बच्चों के साथ मिलकर जो केक काटा, वह भी बहुत स्पेशल था. उसपर करण, यश और रूही की तस्वीरें बनी थीं.
देश के सबसे पॉपुलर स्टार किड सैफ़ अली ख़ान और करीना के बेटे तैमूर भी इस पार्टी में मौजूद थे. तैमूर के साथ यश और रूही की यह तस्वीर भी सोशल मीडिया पर छाई हुई है. तीनों बच्चे एक साथ पहले भी कई बार कैमरे में कैद हो चुके हैं. इन तस्वीरों में भी तीनों बेहद क्यूट नज़र आ रहे हैं.
पार्टी में शाहिद कपूर की बेटी मीशा कपूर भी शामिल हुईं. इसके अलावा दीपिका पादुकोण, नेहा धूपिया, वरुण धवन भी पार्टी के मजे लेते नज़र आए. जन्मदिन पर करण अपनी मॉम और दोनों बच्चों संग बेहद खुश नज़र आए. यह उनके लिए एक स्पेशल मूमेंट था.
ये भी पढ़ेंः HBD यश और रूही: दो साल के हुए करण जौहर के बच्चे, देखें क्यूट पिक्स और वीडियो (Karan Johar Kids Celebrating Their Second Birthday)
Link Copied
