फिल्म मेकर करण जौहर के पिता यश जौहर की आज यानी 26 जून को 20वीं पुण्यतिथि है. इस अवसर पर करण जौहर ने अपने याद करते हुए सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला नोट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
अपने इस हार्ट फेल्ट नोट में फिल्म में ने बताया है कि कैसे उन्हें अपने पिता के कैंसर के बारे में पता चला.अपने दिवंगत पिता यश जौहर की 20वीं पुण्य तिथि के मौके उनके बेटे और इंडस्ट्री के नामचीन फिल्म मेकर करण जौहर ने उन्हें याद किया.
डायरेक्टर करण जौहर ने अपने पिता यश की पुरानी फोटो को सीरीज शेयर की है, जिनमें यश जौहर ने खुबसूरत ट्रॉफी पकड़ी हुई है.
इसके साथ ही करण जौहर ने बेहद खूबसूरत और भावुक कर देने वाला नोट भी लिखा है.
अपने इस भावुक कर देने वाले नोट में करण जौहर ने इस वक्त को याद किया जब उन्हें फर्स्ट टाइम अपने पिता के कैंसर ट्रीटमेंट के बारे में पता चला.
करण ने अपने इस नोट में ये भी कहा कि उन्हें जल्द ही पता चल गया था कि उनका बुरा सपना सच हो गया है.
करण के इस हार्ट फेल्ट नोट में उनके दोनों बच्चों यश और रूही ने अपने दादाजी को याद किया है. करण ने अपने नोट में लिखा है - मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि 20 साल हो गया हैं. मेरा सबसे डर मुझे अपने पैरेंट्स को खोने का थी. 2 अगस्त 2003 को मेरे पापा ने मुझे बताया कि उन्हें एक ट्यूमर है.
मेरा सबसे बुरा सपना मुझे घूर रहा था. मुझे उनके बच्चे के सामने पॉजीटिव रहना और विश्वास बनाए रखना था... लेकिन वे हमें 10 महीने बाद छोड़कर चले गए. हमने उन्हें खो दिया.
करण जौहर के भावुक कर देने वाले नोट पर प्रियंका चोपड़ा, जोया अख्तर, जान्हवी कपूर, रिद्धिमा साहनी और ऋतिक रोशन सहित अनेक सेलेब्स ने कमेंट किया है.
अनेक सेलेब्स और एक्टर ने ने हार्ट वाले इमोजी सेंड कर दिवंगत डायरेक्टर को श्रद्धांजलि दी है.