Link Copied
कमाल का है करण जौहर के बच्चों का स्वैग, देखें पिक्स व वीडियोज़ (Karan Johar’s Munchkins Yash and Roohi are The Most Stylist Twins in B-Town)
करण जौहर के बच्चे (Karan Johar's Kids), यश और रूही (Yash and Roohi) बॉलीवुड के क्यूटेस्ट बच्चों (Bollywood's Cutest Kids) में से एक हैं. करण जौहर अक्सर सोशल मीडिया पर उनके पिक्चर्स व वीडियोज़ शेयर करते रहते हैं, जिन्हें देखकर मुंह से वॉव निकलना स्वभाविक है. करण जौहर के बच्चे अक्सर करीना कपूर के बेटे तैमूर अली के साथ प्ले डेट पर जाते रहते हैं. इन सभी क्यूटी पाइज़ को एक साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं होता. हाल ही में यश और रूही को एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा गया था. सिद्धार्थ ने बच्चों के साथ ख़ूब मस्ती की. वैसे हम आपको बता दें कि यश और रूही सिर्फ़ क्यूट ही नहीं हैं, वे अपने पापा करण जौहर की तरह स्टाइलिश भी हैं. शायद स्टाइल उन्हें पापा से विरासत में मिली है. अब आप सोच रहे होगें कैसे? तो देखिए करण जौहर द्वारा पोस्ट की गई ट्वींस की नई पिक. पिक में दोनों का स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस देखते ही बनता है. करण जौहर ने पिक पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, माय लव स्टोरी. आप भी देखिए यह पिक....
सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मस्ती करते हुए
यश और रूही के कुछ और क्यूट वीडियोज़
https://www.instagram.com/p/BrpznmkD-p7/
https://www.instagram.com/p/Bqytx5ODN0C/