Close

पिक्चर्स! देखें अपनी मॉम का बर्थडे कैसे सेलिब्रेट किया करिश्मा और करीना ने (Kareena And Karisma Celebrated Mom Babita’s Birthday)

Capture (1) करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने अपनी मम्मी बबीता का बर्थ डे बड़े ही धूम-धाम से सेलिब्रेट किया. बबीता 70 साल की हो गई हैं. पहले तो पूरे परिवार ने एक साथ मिलकर केक कट किया. पूरा कपूर खानदान इस पार्टी में मौजूद था. बबिता का बर्थ डे यही ख़त्म नही हुआ. उनकी दोनों बेटियों ने उनके लिए लंच भी प्लान कर रखा था. करिश्मा, करीना, बबीता और करिश्मा के दोनों बच्चे मुंबई के एक रेस्तरां में लंच करने पहुंचे. करीना हमेशा की तरह एक बार फिर बेहद ही स्टाइलिश लग रही थीं. उन्होंने ओवरसाइज़ ब्लू रंग की शर्ट और जीन्स पहन रखी थी. देखें पिक्चर्स. Capture1 (1) MG_1677 (1) MG_1680 MG_1686 (1) MG_1702 MG_1704 MG_1714  

Share this article