Link Copied
बीमार सोनम कपूर के लिए करीना कपूर खान ने भेजा गिफ्ट! (Kareena Kapoor Khan Gifts Sonam Kapoor A Humidifier)
बीमार सोनम कपूर को उनकी फिल्म वीरे दी वेडिंग फिल्म की कोस्टार करीना कपूर ने भेजा एक ख़ास गिफ्ट. सोनम कपूर को ब्रोंकाइटिस हो गया है, जिसकी ख़बर सोनम ने ख़ुद सोशल मीडिया के ज़रिए दी. सोनम और करीना यूं तो अच्छी दोस्त हैं, लेकिन ये दोस्ती फिल्म वीरे दी वेडिंग के सेट पर और भी गहरी हो गई है. ऐसे में सोनम की हेल्थ के बारे में जैसे ही करीना को पता चला, उन्होंने सोनम के लिए भेज दिया ह्यूमिडिफायर.
ह्यूमिडिफायर आसपास की हवा को साफ़ करने का काम करता है. ब्रोंकाइटिस से परेशान सोनम को इससे काफ़ मदद मिलेगी, क्योंकि इसमें अगर हवा साफ़ न हो, तो समस्या और बढ़ जाती है.
सोनम ने ट्वीट करके बताया था कि उन्हें ब्रोंकाइटिस हो गया है. सोनम ने लिखा, "मुझे ज़िंदगी में कभी सांस लेने में तकलीफ़ नहीं हुई. लेकिन कुछ समय से मुझे सांस लेने परेशानी हो रही है और मुझे ब्रोंकाइटिस हो गया है. यह बहुत ही डरावना है."
https://twitter.com/sonamakapoor/status/925573986074771457
सोनम के इस पोस्ट के बाद रिचा चड्ढा और सोफी चौधरी ने टि्वटर के ज़रिए बताया कि उन्हें भी पर्यावरण में फैले प्रदूषण की वजह से सांस लेने में दिक़्क़त हो रही है.
रिचा ने लिखा, "किसी को मुंबई के ऊपर धुंध दिख रही है? पिछले कुछ दिनों से मुझे सांस लेने में परेशानी हो रही है. ऐसा लग रहा है कि हम टेल्कम पाउडर खा रहे हैं."
https://twitter.com/RichaChadha/status/925552500878348288
सोफी चौधरी ने लिखा, सांस की तकलीफ़ और आंखों का इंफेक्शन, थैंक्स टु दी पॉल्यूशन. यहा पागलपन है. जो हम बोते हैं, वही काटते हैं.
खैर इन सब के बीच करीना का गिफ्ट यक़ीनन सोनम के लिए फ़ायदेमंद साबित होगा.
[amazon_link asins='B01M69WCZ6,B016DN4Z94,B01N7FX8FU,B01NAFTLAI' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='f23f462b-bf93-11e7-8491-e7e530934cdf']