करीना कपूर खान पार्टी पर्सन है. जो पार्टी करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं. अक्सर अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी करते हुए नज़र आती है. लेकिन जब मौका हो बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोरा के बर्थडे का, तो पार्टी तो बनती है. बेस्टी के बर्थडे पर करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा, करिश्मा कपूर सहित अन्य फ्रेंड्स पोज़ देते हुए दिखाई दिए. बर्थडे पार्टी की ये इनसाइड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
करीना कपूर खान ने मलाइका अरोरा और करिश्मा कपूर के साथ अपनी बेस्टी अमृता अरोरा के जन्मदिन के अवसर को खास बनाने के लिए पार्टी में जमकर मस्ती की. इस पार्टी की तस्वीरें करीना कपूर और मलाइका अरोरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर अमृता अरोरा को जन्मदिन की बधाई भी दी.
बेबो द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की गई बर्थ डे की इन तस्वीरों में वे, मलाइका और करिश्मा बर्थडे गर्ल को गले लगाती हुई दिखाई दे रही हैं और बर्थडे केक काट रही है. गर्ल गैंग की ये खूबसूरत तस्वीरें फैंस को बहुत पसंद आ रही हैं.
पार्टी की इनसाइड तस्वीरों को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन लिखा, मेरी बेस्टफ्रेंड फॉरएवर को जन्मदिन की शुभकामनाएं. आप जैसा कोई नहीं. यह हम लोग हैं." पहली फोटो में बर्थडे गर्ल अमृता अरोरा अपनी गर्लगैंग के साथ केक काटती नजर आ रही है. दूसरी तस्वीर में सभी एक-दूसरे को गले लगाते पोज़ दे रहे हैं.
करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अमृता अरोरा के जन्मदिन की तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया। करिश्मा ने कैप्शन लिखा, 'हैप्पी बर्थडे टू माय डार्लिंग अमोलास',
मलाइका अरोरा ने भी अपने ऑफिसियल हैंडल पर बहन अमृता के बर्थडे की एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "हमारे गैंग की ग्लू ….. जन्मदिन मुबारक हो मेरी बहन @amuaroraofficial …. लव यू @kareenakapoorkhan @therealkarismakapoor @mallika_bhat।”
करीना कपूए खान और उनका गर्ल गैंग बॉलीवुड में काफी फेमस है. ये गर्ल गैंग एक साथ फेस्टिवल, बर्थडे और घूमते और मस्ती करते हुए अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है.