Close

लंदन में शूटिंग से ब्रेक लेकर टीम के साथ पार्टी करती नज़र आईं करीना कपूर खान, रेड कलर की स्वेटर पहने पार्टी मूड में दिखी एक्ट्रेस (Kareena Kapoor Khan Takes A Break From Work, Parties With Her Team In London)

करीना कपूर इन दिनों लंदन में हैं. लंदन में वे अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इसी दौरान अपने काम से ब्रेक लेकर करीना अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रेड कलर की स्वेटर पहने और खुले बालों में करीना अपनी टीम के साथ पार्टी मूड में दिखाई दे रही है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन में हैं. फिल्म मेकर हंसल मेहता द्वारा डायरेक्ट की ये फिल्म एक मर्डर मिस्त्री हैं.

 जब भी करीना को अपनी बिजी रूटीन से समय मिलता है, एक्ट्रेस कभी बेटे जेह के साथ निकल जाती  पार्क में घूमने के लिए तो कभी बहन के साथ फन टाइम बिताते हुई नज़र आती है.

करीना काफी समय दे लंदन में हैं. इसलिए जब भी एक्ट्रेस को काम से थोड़ा सा वक्त मिलता है तो  करीना पार्टी मूड में होती है. एक्ट्रेस कभी बेटे जेह के साथ निकल जाती पार्क में घूमने के लिए तो कभी बहन करिश्मा कपूर के साथ लंदन की सड़कों पर मस्ती करती नज़र आती हैं. करीना लंदन से अपनी तस्वीरें शेयर कर अपने चाहने वालों को सारी अपडेट्स देती रहती हैं.

करीना ने सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर किए हैं, उसमें एक्ट्रेस के साथ मिकी और नैना भी हैं. मिकी और नैना दोनों ही करीना कपूर के बेस्ट फ्रेंड हैं और वे शूट के समय दोनों के साथ टाइम स्पेंड करती हैं.

डायरेक्टर हंसल मेहता द्वारा की इस फिल्म में मिकी और नैना करीना के साथ ​हैं. करीना ने अपनी इन फोटो को हार्ट वाले इमोजी के साथ शेयर किया साथ में कैप्शन लिखा- ‘विद माय मेंस.’

बता दें कि इस फिल्म के बाद अगले साल फरवरी में सोनम कपूर की बहन रिया कपूर की फिल्म ‘द क्रू’ की शूटिंग शुरू करेंगी. फिल्म में उनके साथ तब्बू और कृति ससेनोन  नजर आएंगी.

Share this article