पिछले काफी दिनों से करीना कपूर अपने छोटे बेटे जेह के साथ लंदन में थी. हंसल मेहता द्वारा डायरेक्ट की गई अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस लंदन में थी. शूटिंग ख़त्म करने के बाद करीना कपूर नन्हे जेह के साथ आज सुबह मुंबई लौट आई हैं. मुंबई एयरपोर्ट पर माँ-बेटे की जोड़ी ब्लू कलर के आउटफिट में स्पेशल ट्विनिंग करते हुए नज़र आई. कूल विंटर आउटफिट में करीना और जेह दोनों ही रॉक लग रहे थे.
काफी समय से करीना कपूर खान अपने छोटे बेटे जेह अली खान के साथ लंदन में थी, लेकिन आज सुबह करीना और जेह लंदन से वापस लौट आए हैं.
बता दें कि हंसल मेहता की आगामी और अनटाइटल फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में करीना कपूर अपने छोटे बेटे जेह के साथ अक्टूबर से लंदन में थी.
और अब फिल्म की शूटिंग ख़त्म होने के बाद एक्ट्रेस बेटे जेह के साथ आज सुबह मुंबई लौट आई है.
जब बेबो अपने छोटे बेटे के साथ लंदन में थी, तब उनके पति सैफ अली खान मुंबई में बड़े बेटे तैमूर के साथ मुंबई में ही थे.
माँ-बेटे की जोड़ी को मुूंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट भी किया गया है. दोनों एयरपोर्ट पर ब्लू कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नज़र आए. नैनी की गोद में ब्लू कलर की टीशर्ट पहने जेह काफी क्यूट लग रहे हैं.
इस दौरान करीना ने अपना एयरपोर्ट लुक बहुत ही कूल रखा था. वे ब्लू स्वेट शर्ट और पैंट पहने हुए नज़र आईं.
वहीँ दूसरी तरफ नन्हा जेह भी ब्लू जंपर और जॉगर्स में मम्मी करीना के साथ ट्विनिंग करता हुआ दिखाई दिया.
वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में करीना कपूर ने अपनी नई फिल्म 'द क्रू' की अनाउंसमेंट की हैं.
इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनोन और तब्बू हैं. रिया कपूर द्वारा डायरेक्ट की जा रही इस फिल्म की ऑफिसियल अनाउंसमेंट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी की थी.