- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
तैमूर के साथ मासी करिश्मा ने लंद...
Home » तैमूर के साथ मासी करिश्मा न...
तैमूर के साथ मासी करिश्मा ने लंदन में मनाया जन्मदिन, देखें पिक्स (Karishma Kapoor Celebrated Birthday with Taimur)

कपूर और ख़ान परिवार लंदन में समर वेकेशन मना रहे हैं और वहीं पर करिश्मा कपूर ने अपना 44वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर दोनों परिवारों ने पिकनिक मनाकर बर्थडे मनाने का निर्णय किया. करिश्मा ने पिकनिक की पिक्चर्स शेयर की है, जिसमें वे करीना कपूर, सैफ अली ख़ान, तैमूर, मां बबिता और अपने बच्चों समायरा और कियान राज के साथ नज़र आईं. सबकी नज़र तैमूर पर ही थी, जो अपनी मौसी लोलो के आंखों के तारे हैं.
करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर पिक्चर्स शेयर कीं, जिसमें वे कपकेक्स पर लगे कैंडल्स को फूंकने के लिए तैयार हैं और उनकी परिवार ने उन्हें चारों ओर से घेरा हुआ है. एक अन्य पिक्चर में वे अपने बच्चों और मां के साथ नज़र आईं.
करिश्मा का बर्थडे सेलिब्रेशन यही ख़त्म नहीं हुआ. शाम को वे सोनम कपूर व परिवार के साथ डिनर किया.
ये भी पढ़ेंः लंदन में अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं करिश्मा कपूर, देखें Pics