Close

लंदन में अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं करिश्मा कपूर, देखें Pics (Karisma Kapoor Celebrating her Birthday in London)

90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) इन दिनों लंदन में हैं और वहीं अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. करिश्मा का जन्म 25 जून 1974 को मुंबई में हुआ था. साल 2016 में पति संजय कपूर से तलाक के बाद वो सिंगल मदर के तौर पर अपने दो बच्चों समायरा और कियान को संभाल रही हैं. हालांकि उन्हें कई मौकों पर अपने बॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल के साथ स्पॉट किया गया है. मीडिया में ऐसी भी ख़बरें आई थीं कि वो संदीप तोशनीवाल से शादी करना चाहती हैं, लेकिन उनके पिता रणधीर कपूर ने इन ख़बरों को अफ़वाह करार दिया था. Karisma Kapoor करिश्मा के बर्थडे के इस ख़ास मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं भी मिल रही हैं. अभिनेत्री सोनम कपूर  ने अपने शादी की एल्बम से एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए, बेहद  ही ख़ास अंदाज़ में करिश्मा को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है. https://www.instagram.com/p/BkbMalbnwTX/?taken-by=sonamkapoor बॉलीवुड के मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर करिश्मा की तस्वीर शेयर करके बर्थडे विश किया है. https://www.instagram.com/p/BkbjtfwgrJk/?hl=en&taken-by=manishmalhotra05 करिश्मा कपूर इन दिनों लंदन में हैं और वहां से वो लगातार सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं. इन तस्वीरों में उनके साथ सोनम कपूर, करीना कपूर खान भी नज़र आ रही हैं. इसके अलावा कुछ दिन पहले ही लंदन से आई एक तस्वीर में करिश्मा का पूरा परिवार साथ नज़र आ रहा है. देखें लंदन में फ्रेंड्स और फैमिली के साथ एन्जॉय करते हुए करिश्मा कपूर की तस्वीरें. Karisma Kapoor Karisma Kapoor Karisma Kapoor Karisma Kapoor Karisma Kapoor Karisma Kapoor यह भी पढ़ें: Birthday Special: 44 साल की हुईं करिश्मा कपूर, देखें उनके टॉप 10 गाने    

Share this article