Close

सगाई टूटने से लेकर तलाक होने तक, पर्सनल लाइफ में करिश्मा कपूर ने झेली हैं कई तकलीफें (Karisma Kapoor has faced Many Difficulties in Her Personal Life, From Break of Engagement to Divorce)

कपूर खानदान की लाड़ली करिश्मा कपूर का बॉलीवुड करियर वैसे तो बेहद शानदार रहा है, लेकिन पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस को काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. बेशक, करीना कपूर ने सारे रूल्स को तोड़ते हुए इंडस्ट्री में कदम रखा था और अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस से भी हर किसी को दीवाना बना दिया था. करिश्मा की प्रोफेशनल लाइफ जितनी कामयाब रही है, पर्सनल लाइफ में उन्हें उतनी ही परेशानियों का सामना करना पड़ा है. करिश्मा को न सिर्फ प्यार में असफलता मिली, बल्कि सगाई टूटने से लेकर तलाक होने तक का दर्द भी झेलना पड़ा है. आइए जानते हैं.

फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद करिश्मा कपूर का नाम सबसे पहले अजय देवगन के साथ जुड़ा था. कहा जाता है कि फिल्म ‘जिगर’ की शूटिंग के दौरान दोनों में दोस्ती हुई थी और फिर दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए थे. हालांकि दोनों ने अपने अफेयर की खबरों को नकारते हुए हमेशा इसी बात पर ज़ोर दिया कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. यह भी पढ़ें: क्रिसमस की लेटेस्ट फोटो में आलिया भट्ट को गले लगाते और किस करते हुए दिखाई दिए रणबीर कपूर, फैमिली फोटो में करिश्मा कपूर और नीतू सिंह भी नज़र आईं (Ranbir Kapoor Kisses Alia Bhatt In Latest Christmas Photo, See Their Family Pics With Karisma Kapoor, Neetu Kapoor)

अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में देने वाली करिश्मा कपूर का नाम हीरो नंबर वन गोविंदा और सलमान खान के साथ भी जुड़ा था. करिश्मा ने सलमान खान और गोविंदा के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, फैन्स ने भी इन एक्टर्स के साथ करिश्मा की ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद किया था.

इसके बाद करिश्मा की ज़िंदगी में अभिषेक बच्चन की एंट्री हुई थी. दोनों करीब 5 साल तक रिलेशनशिप में थे और दोनों की सगाई भी हो गई थी. बच्चन परिवार और कपूर परिवार की मौजूदगी में साल 2002 में करिश्मा और अभिषेक की सगाई की अनाउंसमेंट की गई थी, लेकिन सगाई के कुछ महीने बाद ही उनका रिश्ता टूट गया.

अभिषेक बच्चन से सगाई टूटने के बाद करिश्मा कपूर ने साल 2003 में बिज़नेसमैन संजय कपूर के साथ शादी कर ली. इस शादी से करिश्मा के दो बच्चे हैं, लेकिन संजय कपूर के साथ उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और यह रिश्ता तलाक पर आकर खत्म हो गया. करिश्मा ने संजय कपूर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे और उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज कराया था, वहीं संजय ने भी करिश्मा के खिलाफ कई केस दर्ज कराए थे. यह भी पढ़़ें: पोज़… मेकअप… शॉपिंग… करीना कपूर लंदन से बहन करिश्मा कपूर के साथ शेयर की तस्वीरें, बताया कि जब दो बहनें मिलती हैं तो क्या-क्या करती हैं (Pose, Makeup, Shop, Repeat… Kareena Kapoor Shares Beautiful Pics With Karisma Kapoor From London, Reveals What Kapoor Sisters Do When They Meet)

गौरतलब है कि करिश्मा कपूर और संजय कपूर ने साल 2016 में तलाक लिया था. तलाक के बाद दोनों बच्चों की कस्टडी करिश्मा कपूर को मिली. तलाक के बाद से करिश्मा सिंगल हैं और अपने बच्चों के साथ लाइफ स्पेंड कर रही हैं, जबकि संजय कपूर अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. तलाक के बाद साल 2017 में संजय ने प्रिया सचदेव से शादी कर ली और वो अपनी शादीशुदा लाइफ में बेहद खुश हैं.

(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article