Close

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंची करिश्मा कपूर, गुलाबी सूट, सिर पे चुन्नी ओढ़े दरबार साहिब में हुईं नतमस्तक… (Karisma Kapoor Visits Golden Temple In Amritsar, Offer Prayers At Darbar Sahib, See Pictures)

करिश्मा कपूर पंजाब में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचीं. एक्ट्रेस की पिक्चर्स और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. करिश्मा के साथ फेमस फैशन डिज़ाइनर हिमानी अरोड़ा भी थीं.

एक्ट्रेस ने दरबार साहिब में मत्था टेका और और आशीर्वाद लिया. करिश्मा ने इस दौरान गुलाबी सूट पहना हुआ था. उन्होंने सिर पर चुन्नी ओढ़ी थी और काला चश्मा लगाया हुआ था.

करिश्मा ने मंदिर परिसर के बाहर खड़ी मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि श्री हरिमन्दिर साहिब में वो दूसरी बार पहुंची हैं और वो आगे भी मौक़ा मिलते ही यहां ज़रूर आना चाहेंगी.

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें बहुत शांति महसूस हुई और आशीर्वाद लिया. सबके लिए दुआयें मांगी. करिश्मा ने मैनेजमेंट, पुलिस और प्रशासन को भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनको यहां दर्शन में मदद की.

करिश्मा ने मंदिर के बाहर उनके फैन्स के साथ सेल्फ़ी भी क्लिक करवाई. करिश्मा अक्सर बॉलीवुड पार्टीज़ और इवेंट में नज़र आती हैं और अक्सर अपनी क्लासी ड्रेसिंग और प्रेज़ेंस से सारी लाइमलाइट चुरा ले जाती हैं. यहां भी करिश्मा का सिंपल लुक फैन्स को पसंद आ रहा है और वो कमेंट बॉक्स में वाहे गुरुजी लिख रहे हैं.

करिश्मा इससे पहले सोनम कपूर की डेविड बेकहम के लिए रखी गई पार्टी में भी स्टाइलिश लुक में स्पॉट हुई थीं. और फुटबॉलर के साथ उन्होंने पोज़ भी दिए थे.

Share this article