करवा चौथ (Karwa Chauth) की धूम बॉलीवुड (Bollywood) में भी देखने को मिली. बॉलीवुड कपल्स ने जमकर सोशल मीडिया पर करवा चौथ की फोटो (Photos) शेयर की. बॉलीवुड एक्ट्रेस का करवा चौथ लुक देखने लायक था. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा, हरभजन सिंह और गीता बसरा, युवराज सिंह, रवीना टंडन, सुनीता कपूर, नीलम, महीप कपूर जैसे कई सेलिब्रिटीज़ ने करवा चौथ की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर शेयर की. आइए, हम आपको बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ का करवा चौथ लुक बताते हैं.

अनिल कपूर की वाइफ सुनीता कपूर ने अपने दोस्तों के साथ करवा चौथ एक ग्रुप फोटो शेयर की. अनिल कपूर के मुंबई, जुहू वाले घर में करवा चौथ सेलिब्रेशन में रवीना टंडन, नीलम, महीप कपूर आदि शामिल थे. सुनीता ने इस मौके पर श्रीदेवी को याद करते हुए लिखा था- Karva Chauth.. Miss you so much Sri. बता दें कि सुनीता और श्रीदेवी बहुत अच्छे दोस्त थे.

बॉलीवुड की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन का करवा चौथ बहुत खूबसूरत था.
विरूष्का यानी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी अपनी करवा चौथ की रोमांटिक पिक्चर सोशल मीडिया पर शेयर की.

हरभजन सिंह और गीता बसरा का करवा चौथ लुक.

.शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा के साथ इस बार श्रीलंका में करवा चौथ मनाया.

टीवी कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने ख़ास अंदाज़ में मनाया करवा चौथ. प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी के हाथों पर मेहंदी लगाई और करवा चौथ का व्रत भी रखा और युविका के लिए खाना भी बनाया.
https://www.instagram.com/p/Bpbma8RBjOv/?taken-by=yuvikachaudhary
आयुष्मान खुराना की बीवी इस बार व्रत नहीं रख सकती थीं, इसलिए आयुष्मान खुराना ने अपनी वाइफ के लिए करवा चौथ का व्रत रखा.