ब्रेकअप के साथ पार्थ सोलो ट्रिप पर यूरोप की सैर के लिए निकल गए हैं. पार्थ में इंस्टाग्राम पर अपनी वेकेशन के पिक्स भी शेयर किए हैं. पार्थ का पहला डेस्टिनेशन एम्सटर्डम है. पार्थ में एम्सटर्डम से कुछ पिक्स शेयर किए हैं. लगता है कि पार्थ अपने सोलो स्टेटस को काफी इंजॉय कर रहे हैं.
पार्थ इसके पहले ईडीएम कॉन्सर्ट, टूमॉरोलैंड अटैंड करने के लिए बेल्जियम भी गए थे. टूमॉरोलैंड का युवाओं में काफ़ी क्रेज है और पार्थ भी इसके डाइहार्ट फैन लगते हैं. वहां से उन्होंने अपनी शर्टलेस पिक शेयर की थी. कसौटी ज़िंदगी की की बात करें तो शो के करंट प्लॉट में कोमोलिका, मिस्टर बजाज के बाद नए विलेन की एंट्री होने वाली है. शो में आने वाली इस लेडी विलेन का मकसद प्रेरणा की जिंदगी को मुश्किल बनाना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो को और मलासेदार बनाने के लिए मिस्टर बजाज की बुआ की एंट्री होने वाली है. मिस्टर बजाज की बुआ का रोल दिग्गज अदाकारा अलका अमीन निभाएंगी. अलका शो में प्रेरणा की जिंदगी नर्क बनाने आ रही हैं. सीरियल में अनुराग और प्रेरणा के अलग होने से फैन्स इतने दुखी हैं कि ट्विटर पर #WeWantAnuPreOnly ट्रेंड कर रहा है. फैंस अपने फेवरेट कपल को एक साथ देखना चाहते हैं. अब जब उन्हें यह पता चलेगा कि रियल लाइफ में भी दोनों ने अपना रास्ता अलग कर लिया है तो जाहिर है कि उन्हें बहुत दुख होगा.
ये भी पढ़ेंः वज़न कम करने की कोशिश में गुजर गया इस एक्ट्रेस का टीनएज, शेयर किया दर्द ( This Actress Spent Her Entire Teens In Losing Weight)
Link Copied
