Close

कैटरीना कैफ ने खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया मां का 70 वां बर्थडे, उनके इस क्यूट अंदाज़ पर नेटीजन्स लुटा रहे हैं प्यार (Katrina Kaif celebrates mom’s 70th birthday with ‘noisy kids’, Netizens shower love on Pics)

विक्की कौशल से शादी के बाद कैटरीना कैफ की एक झलक का भी फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. विकी और कैटरीना बॉलीवुड के पावर कपल हैं और दोनों अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से प्यार जताते रहते हैं. कैटरीना भी अक्सर ही फोटोज़ शेयर करके फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं. फैंस भी उन पर खूब प्यार लुटाते रहते हैं.

विक्की कौशल ही नहीं, कैटरीना कैफ अपनी मां से भी बेहद प्यार करती हैं. जब भी मां या बहनों की बात आती है, तो उनके इमोशंस भी फूट पड़ते हैं. कैटरीना के इन इमोशंस को उनके इंस्टाग्राम पेज पर बखूबी देखा जा सकता है. और एक बार फिर कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर मां के लिए अपना प्यार बरसाया है.

दरअसल आज कैटरीना की मां का बर्थडे है. वो आज अपना 70 वां बर्थडे मना रही हैं. इस मौके पर कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर कुछ फैमिली पिक्चर्स शेयर करके मां को बेहद खास अंदाज़ में बर्थडे विश किया है. उनका ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. अभी ये पोस्ट शेयर किए हुए एक ही घंटा हुआ है और 7 लाख लोग उनकी पोस्ट को लाइक कर चुके हैं.

कैटरीना ने चार फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें उनकी मां केक काटती नज़र आ रही हैं. बाकी फोटोज़ में वो अपनी बहनों और मां के साथ नज़र आ रही हैं. वहीं एक फोटो में पूरी फैमिली मां कब आलिंगन करती नज़र आ रही है. इन फोटोज़ को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा है- "70 वें जन्मदिन की शुभकामनाएं मां. आप हमेशा खुशी और हिम्मत के साथ जीवन जीएं जैसा आप जीती आई हैं … और अपने शोर मचाने वाले बच्चों से घिरी रहें…"

कैटरीना के इस पोस्ट पर अनुष्का शर्मा और नेहा धुपिया समेत लाखों फैंस प्यार बरसा रहे हैं और कैटरीना की मां को बर्थडे विश कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स पूछ रहे हैं कि विकी कौशल कहां हैं और अब तक उन्होंने सासु मां को विश क्यों नहीं किया है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना जल्दी ही सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में नज़र् आएंगी. इसके अलावा वो 'फोन भूत' में भी दिखाई देंगी. इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर लीड रोल में होंगे.

Share this article