बॉलीवुड की मोस्ट पॉप्युलर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है. इस नोट में एक्ट्रेस ने साफ-साफ़ इस बात का खुलासा किया है कि उनकी लाइफ में एक ऐसे शख्स हैं, जिनके साथ वे 2 दशक यानि बीस साल से रिलेशनशिप में हैं. चलिए जानते हैं कौन हैं वे. जिसके साथ उनकी यूनीक बॉन्डिंग है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपने पर्सनल असिस्टेंट, जिनका नाम अशोक शर्मा है, के नाम एक बहुत-ही प्यारा-सा नोट लिखा है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने पर्सनल असिस्टेंट अशोक शर्मा की फोटो शेयर करने के साथ-साथ दिल को छू लेने वाले इस स्वीट नोट भी लिखा है. इस नोट में एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें कैटरीना को असिस्ट करते हुए पूरे 20 साल हो गए हैं.
नोट में एक्ट्रेस ने लिखा- आज 20 साल पूरे हो गए हैं (साथ में वाइट कलर के हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं) मिस्टर अशोक शर्मा @sharmaashok01. ये वे शख्स हैं जिन्होंने मेरे साथ मैंने अपनी लाइफ के 20 साल से भी समय बिताए हैं. कैटरीना ने अपने पर्सनल असिस्टेंट अशोक के साथ एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में दोनों कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए दिख रहे थे.
इस फोटो में कैटरीना नो मेकअप लुक में बहुत फ्रेश लग दिख रही हैं। वाइट टॉप पहने हुए एक्ट्रेस ने अपने बाल खुले रखे हैं और अशोक के साथ में खड़ी हैं.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- हंसी से लेकर.. मोटिवेशन बातों तक... मुझे कुछ पीना है, उसे ना देने पर हुई लड़ाई.. मैं उनसे क्या पूछना चाहती हूँ से लेकर मेरे मन में क्या रहा है, क्या बदल रहा है. जब सेट पर मुझे मुश्किल सीन्स करने पड़े, तो अशोक की आंखों में आंसू थे- इन सब चीज़ों में एक साथ गुजरे हैं हम. ऐसे समय में अशोक का फ्रेंडली फेस हमेशा मेरे साथ रहा. मेरी हर चीज़ का, हर जरुरत का ख्याल मुझ से पहले रखा. मैं चाहती हूँ कि अगले 20 साल भी वे ऐसे ही मेरे साथ रहें
एक्ट्रेस की इस वायरल पोस्ट फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स खूब लाइक्स कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा ने कैट की इस पोस्ट पर बेस्ट लिखकर कमेंट भी किया है.