Link Copied
आइए, सब मिलकर कहें: दिल से कश्मीर… भेजें कश्मीर के अपने भाई-बहनों के नाम प्यार और एकता का संदेश (KENT RO Presents ‘Vaadi-E-Kashmir… A Short Film On Kashmir)
कश्मीर... दुनिया की जन्नत, भारत का दिल... आइए, चलिए एक बार फिर जाकर मिलें हमारे अपनों से... छूकर देखें उनके दिलों को... और उत्सव मनाएं हमारी जन्नत का... सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ये संदेश कश्मीर और वहां के लोगों के लिए एकता और प्यार का संदेश है, कश्मीर को उसकी पहले जैसी ख़ूबसूरती, शांति और सुकून दिलाने के लिए है. (देखें वीडियो)
https://www.youtube.com/watch?v=1DgIUI7e3PA
वॉटर प्यूरीफाइंग कंपनी केंट आरओ (KENT RO) द्वारा रिलीज़ की गई 6 मिनट की शॉर्ट फिल्म 'वादी-ए-कश्मीर' (Vaadi-E-Kashmir) धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर और वहां के लोगों के लिए एकता और प्यार का संदेश दे रही है. कश्मीर की वादियों में फिर से सुख-शांति लौटाने की दिशा में यह एक सराहनीय पहल है. फिल्म के आख़िर में एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) ने पूरे देश के लोगों से अपने कश्मीर के भाई-बहनों के लिए प्यार और एकता का संदेश भेजने की अपील की है. केंट आरओ (KENT RO) द्वारा शुरू की गई इस पहल का मकसद है साफ़ दिल से एकता और प्यार का संदेश पहुंचाना. तो चलिए, एक देश की तरह एकजुट होकर कश्मीर को फिर से धरती का स्वर्ग बनाएं, उसके रंग-रूप को पहले जैसा निखारें.
आइए, हम सब मिलकर इस नेक काम में जुड़ें. भेजें प्यार और एकता का संदेश कश्मीर के अपने भाइयों और बहनों के नाम dilsekashmir.com पर.
Love... Share... Support...
#DilSeKashmir