Link Copied
एक्ट्रेस आरती छाबरिया ने गुपचुप तरीक़े से की सगाई, जानें कौन है उनका भावी हमसफर (Khatron Ke Khiladi 4 Winner Aarti Chabria Gets Engaged)
ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न 4 (Khatron Ke Khiladi Season 4) की विनर और फिल्म आवारा पागल दीवाना में अक्षय कुमार की हीरोइन की भूमिका निभा चुकी एक्ट्रेस आरती छाबरिया (Aarti Chabria) ने चार्टेड अकाउंटेंट और इंटरनैशनल टैक्स कंसल्टेंट विशारद बीडेसी से गुपचुप तरीक़े से मॉरिशस में सगाई (Engaged) कर ली है. आरती की सगाई परिवारवालों और क़रीबी रिश्तेदारों की उपस्थिति में हुई. सुनने में आ रहा है कि यह अरेंज़्ड मैरिज है और आरती को इस बात की ख़ुशी है कि उन्हें अपना मिस्टर राइट मिल गया है.
इस बारे में बात करते हुए आरती ने कहा कि मैंने तो यह आशा ही छोड़ दी थी कि मुझे अपना मिस्टर राइट मिलेगा. लेकिन मेरे परिवारवालों को हमेशा लगता था कि एक न एक दिन मुझे अपना मनपसंद जीवनसाथी मिल जाएगा. मुझे लगता है कि मेरे परिवार के आशीर्वाद के कारण ही मुझे विशारद मिला है. उसमें वो सारी ख़ूबियां हैं, जिसकी मैंने कामना की थी. मैं खुद को बहुत भाग्यशाली समझती हूं कि मुझे लंबे इंतजार के बाद वो मिल ही गया.
उन्होंने बताया, ''जब मैं पहली बार विशारद से मिली तब मुझे एहसास हुआ कि यही मेरे लिए परफेक्ट इंसान है. मैंने और विशारद ने 11 मार्च को मॉरिशस में परिवार वालों की उपस्थिति में सगाई कर ली है. मुझे बहुत खुशी है कि शादी के बाद हम इंडिया में ही रहेंगे. मैं अपना काम जारी रख पाऊंगी. इसके साथ ही मुझे अपने परिवार और दोस्तों के पास रहने का मौका मिलेगा.''
आपको बता दें कि विशारद टैक्स कंसल्टेंट हैं जिनका मुख्य बिजनेस मॉरिशस में हैं. विशारद को बिजनेस से सिलसिले में काफी ट्रैवल करना पड़ता है. लेकिन उन्हें मुंबई में सेटल होने में कोई दिक्कत नहीं है. रिपोर्ट की मानें तो दोनों अगले माह शादी के बंधन में बंध सकते हैं.
बता दें आरती ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. वह तुमसे अच्छा कौन है, आवारा पागल दीवाना, राजा भइया, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, पार्टनर, दस तोला, शादी नंबर 1, किससे प्यार करूं, लज्जा, मिलेंगे मिलेंगे जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंः रेप का आरोप झेल चुके इस विवादित एक्टर की लाइफ पर बनेगी फिल्म (A Biopic On Actor Shiney Ahuja)