Close

#Good News: दूसरी बार पैरेंट्स बनने जा रहे हैं ‘खतरों के खिलाड़ी’ फेम मोहित मलिक और अदिति मलिक, घर में गूंजेंगी दूसरे नन्हे की किलकारियां (‘Khatron Ke Khiladi’ Fame Mohit Malik And Aditi Malik Are Going To Become Parents For The Second Time!)

सूत्रों से मिली खबर के अनुसार खतरों के खिलाडी फेम मोहित मलिक और अदिति मलिक दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं, लेकिन अभी तक कपल की तरह से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

टीवी शो 'डोली अरमानों की'और 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' से दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाने वाले अभिनेता मोहित मलिक को इंडस्ट्री में फैमिलीमैन के नाम से पहचाना जाता है. एक्टर ने 2010 में टीवी एक्ट्रेस अदिति शिरवइकर के साथ सात फेरे लिए. आज भी कपल की गिनती टीवी टाउन के मोस्ट क्यूटेस्ट कपल के रूप में होती है.

शादी के 11 साल बाद मोहित मलिक और अदिति शिरवइकर पहली बार पैरेंट्स बने. कपल के घर में बेटे का जन्म हुआ और अब मोहित मलिक और अदिति मलिक के घर दूसरे बच्चे की किलकारी गूंजने वाली हैं. कपल अपने दूसरे बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार है. जी हां, सूत्रों से मिली खबर के अनुसार अदिति मलिक और मोहित मलिक दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं. और उनका प्यारा बेटा एकबीर भी जल्द ही बड़ा भाई बनने वाला है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार- कपल अपने दूसरे बेटे का वेलकम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अदिति मलिक दूसरी बार प्रेग्नेंट है और अभी एक्ट्रेस का फर्स्ट ट्रिमेस्टर चल रहा है. लेकिन अभी तक खतरों के खिलाड़ी फेम एक्टर और उनकी पत्नी अदिति की तरफ से कोई आधिकारिक बयां नहीं आया है.

 सूत्रों से मिली खबर को सुनकर कपल के फैंस बहुत खुश हैं. लेकिनअब देखना यह है कि मोहित मलिक और अदिति मलिक कब इस गुड न्यूज़ की आधिकारिक घोषणा करते हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि मोहित की पत्नी अदिति ने 27 अप्रैल 2021 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. कपल के बेटे का नाम एकबीर मलिक है.  मोहित अपने बेटे के एकबीर के बेहद करीब है. लगातार अपने बेटे की क्यूट तस्वीरें और वीडियो मोहित सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.  उनके क्यूट बेटे की प्यारी-प्यारी झलकियां सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें मोहित मलिक टीवी के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर में से हैं. आखिरी बार मोहित फिल्म मेकर रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी- सीजन 12 में दिखाई दिए थे. मोहित शो के फाइनलिस्ट बने थे और खतरनाक स्टंट करके जाबांज़ एक्टर ने सबको हैरत में डाल दिया. 

Share this article