रिपोर्ट के अनुसार, शादी में जब कियारा और तारा आमने-सामने आईं, तो भी उन्होंने एक-दूसरे को इग्नोर कर दिया. जयमाला सेरेमनी के बाद अरमान जैन के छोटे भाई अदार जो तारा को डेट कर रहे हैं, वे तारा का हाथ पकड़कर स्टेज पर डांस करने के लिए ले आए, वहीं अनीशा ने अपनी बेस्टफ्रेंड कियारा को बुलाया. तारा और कियारा आमने-सामने होने के बावजूद एक-दूसरे को एकनॉलेज नहीं किया.
https://www.instagram.com/p/B8LdNEfpW6U/
आपको बता दें कि तारा और कियारा दोनों के करियर के पीछे करण जौहर का ही हाथ है. करण जौहर ने तारा सुतारिया को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में लॉन्च किया था, जबकि कियारा को भी कई प्रोजेक्ट्स के लिए साइन किया. लेकिन आपको बता दें कि तारा और कियारा के बीच एक और कनेक्शन भी है. वो है सिद्धार्थ मल्होत्रा. खबरों की मानें तो सिद्धार्थ मरजांवा की शूटिंग के दौरान तारा सुतारिया के साथ रिलेशनशिप में थे और अब वे कियारा आडवाणी को डेट कर रहे हैं. सिद्धार्थ और कियारा फिल्म शेरशाह में एक साथ काम कर रहे हैं. अब तारा और कियारा में अनबन की वजह सिद्धार्थ हैं या कोई और...यह तो वे दोनों ही बता सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः शाहरुख, करीना से लेकर कियारा तक, अरमान जैन की रिसेप्शन पार्टी में जमकर नाचे सितारे, देखें पिक्स व वीडियोज़ (Kareena Kapoor Dances To Bole Chudiya; Kiara Advani To Sauda Khara – INSIDE VIDEOS From Armaan Jain’s Reception)
Link Copied
