Close

किड्स कॉर्नर: कॉर्न चीज़ डिस्क (Kids Corner: Corn Cheese Disc)

बच्चों के टिफ़िन के लिए आज कुछ स्पेशल और टेस्टी बनाते हैं, तो चलिए ट्राई करते है क्विक और इंस्टेंट बनने वाली ये रेसिपी-


सामग्री: टॉपिंग के लिए:

  • आधा-आधा कप कद्दूकस किया हुआ चीज़ और उबले हुए कॉर्न
  • आधा-आधा टीस्पून चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो
  • 1 टेबलस्पून कटा हुआ हरा धनिया

अन्य सामग्री:

  • 4 ब्रेड की स्लाइस (गोलाई में कटे हुए)
  • बटर आवश्यकतानुसार
  • 2-2 टीस्पून रेड चिली सॉस और मेयोनीज़

विधि:

  • बाउल में टॉपिंग की सामग्री को मिक्स कर लें.
  • ब्रेड की स्लाइस पर चिली सॉस और मेयोनीज़ लगाएं.
  • कॉर्न-चीज़ वाली टॉपिंग रखें.
  • पैन में बटर लगाकर ब्रेड टेस्टीज़ को चीज़ पिघलने तक सेंक लें.
  • दो भागों में काटकर सर्व करें.

Share this article