Close

किड्स फेवरेट पनीर पुलाव (Kids Favourite: Paneer Pulav)

पनीर से बनी डिशेस बच्चों को बेहद पसंद होती हैं, तो उनके लंच बॉक्स में आज कुछ स्पेशल बनाकर देते हैं यानी पनीर पुलाव- सामग्री:
  • डेढ़ कप बासमती चावल (30 मिनट तक भिगोया हुआ)
  • 1 कप पनीर (क्यूब्स में कटा और तला हुआ)
  • 1 प्याज़ (लंबाई में कटा हुआ)
  • 1/4 कप हरी मटर
  • आधी गाजर (कटी हुई)
  • दालचीनी का 1 टुकड़ा
  • 2 हरी इलायची
  • 1-1 बड़ी इलायची और तेजपत्ता
  • 4 साबुत कालीमिर्च
  • 1 स्टारफूल
  • 2 हरी मिर्च और अदरक का एक टुकड़ा (लंबाई में कटे हुए)
  • डेढ़ टीस्पून बिरयानी मसाला
  • नमक और नींबू का रस स्वादानुसार
विधि:
  • पैन में घी गरम करके सारे साबुत मसाले डालकर खुशबू आने तक भून लें.
  • प्याज़, हरी मिर्च और अदरक डालकर भून लें. बिरयानी मसाला, चावल, नमक,
  • नींबू का रस, मटर और गाजर डालकर भून लें.
  • आवश्यकतानुसार पानी डालकर
  • ढंककर नरम होने तक पकाएं. फ्राइड पनीर डालकर 5 मिनट तक और पकाएं.
  • हरे धनिया से सजाकर सर्व करें.

Share this article