- ब्रेड की 4 स्लाइस (किनारे कटे हुए)
- 4 पनीर क्यूब्स (6 इंच लंबे फिंगर साइज़ में कटे हुए)
- 4 चीज़ स्लाइस
- चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो स्वादानुसार
- 1-1 टेबलस्पून मैदा और कॉर्नफ्लोर (पानी मे घोला हुआ)
- आधा कप ब्रेड का चूरा
- सेंकने के लिए तेल
- ब्रेड को बेलन से बेलकर चपटा कर लें.
- इसके ऊपर चीज़ स्लाइस रखें.
- पनीर क्यूब रखकर चिली फ्लेक्स और ऑरिगेनो छिड़ककर रोल कर लें.
- किनारों को पानी से चिपकाएं.
- रोल को मैदे-कॉर्नफ्लोर के घोल में डुबोकर ब्रेड के चूरे में लपेट लें.
- नॉनस्टिक पैन में तेल लगाकर रोल को चारों तरफ से सेंक लें.
Link Copied