बच्चे खाने में बहुत नखरे करते हैं. तो क्यों नहीं उनको कुछ स्पेशल लिखाया जाए. चलिए बनाते हैं-
सामग्री:
- ब्रेड के 3 स्लाइसेस, (छोटे-छोटे क्यूब्स में कटे हुए)
- 2-2 टेबलस्पून हर्ब बटर, मेयोनीज़, पिज़्ज़ा सॉस और चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
- 2 टेबलस्पून पीली और हरी शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
- ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स स्वादानुसार.
विधि:
- बेकिंग बाउल में ब्रेड क्यूब्स डालकर ऊपर से हर्ब बटर डालें.
- एक दूसरे बाउल में मेयोनीज़, पिज़्ज़ा सॉस को मिक्स करके ब्रेड के ऊपर डालें.
- कद्दूकस किया हुआ चीज़ फैलाएं.
- कटी हुई शिमला मिर्च, ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स बुरककर अवन में 7-8 मिनट तक बेक करें.
- गरम-गरम सर्व करें.
Link Copied