किश्वर मर्चेंट और सुयश राय अब बन चुके हैं मम्मी-पापा, हाल ही में किश्वर ने बेटे को जन्म दिया और किश्वर जन्माष्टमी में अस्पताल से डिस्चार्ज हो घर लौटीं तो उनको मिला ग्रांड वेल्कम, जिसका वीडियो भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर शेयर किया था.
अब नन्हा मेहमान अपने दादा-दादी की गोद में खेलता नज़र आया, जिसकी प्यारी तस्वीर सुयश ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी की है… साथ ही सुयश ने कैप्शन में लिखा- तेरी हर जिद का मतलब पूछूंगा, तू बाप बनेगा जिस दिन तुझसे तब पूछूंगा. दादी-दादू का वो कहना सच हो गया.
तस्वीर में साफ़ देखा जा सकता है कि अपने पोते को गोद में लेकर कितनी ख़ुशी और सुकून महसूस कर रहे हैं, बेबी को उनकी दादी की गोद में देखा जा सकता है और दादा भी उसको देख फूले नहीं समा रहे, उनके अलावा उनका पेट डॉग भी बेबी को निहार रहा है. हालाँकि सुयश ने बेटे के चेहरे को ब्लर कर दिया है जिससे बेबी का फेस दिख नहीं रहा.
किश्वर ने भी कुछ रोज़ पहले लिखा था कि नाम भी बताएंगे और चेहरा भी दिखाएंगे… उसके बाद किश्वर ने अपनी पोस्ट प्रेगनेंसी को लेकर दिक़्क़तों का ज़िक्र भी किया था.
अब सुयश ने ये पिक्चर शेयर कर फैंस को खुश कर दिया इसीलिए उनकी इस पोस्ट पर काफ़ी कमेंट्स भी आ रहे हैं. बता दें कि किश्वर और सुयश शादी के कई सालों बाद पैरेंट्स बने हैं और उनकी ख़ुशी साफ़ देखी जा सकती है!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)