Close

किश्वर मर्चेंट ने व्हाइट कलर के बॉडीसूट में कराया मैटरनिटी शूट, स्टाइलिश अंदाज़ में फ्लॉन्ट किया अपना बेबी बंप (Kishwer Merchantt Done Maternity Shoot in a White Bodysuit, Flaunts Her Baby Bump in a Stylish Way)

टीवी के मशहूर कपल किश्वर मर्चेंट और सुयश राय जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. किश्वर मर्चेंट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी फेज़ को एन्ज़ॉय कर रही हैं. अपनी पहली प्रेग्नेंसी के यूट्यूब वीडियो और फोटोज़ के ज़रिए किश्वर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने एक मैटरनिटी फोटोशूट कराया है, जिसमें वो बॉडीसूट पहनकर स्टाइलिश अंदाज़ में अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. बॉडीसूट में उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और उनके स्टाइलिश अंदाज़ की फैन्स काफी तारीफ कर रहे हैं.

Kishwer Merchantt

हाल ही में किश्वर मर्चेंट ने अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की लेटेस्ट फोटोज़ शेयर की हैं, जिनमें वो बॉडीसूट पहनकर ग्लैमरस अंदाज़ में बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. तस्वीरों में किश्वर व्हाइट कलर के बॉडीसूट और ब्राउन कलर के शर्ट के साथ स्टाइलिश टोपी में नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- इट्स ए वाइब… यह भी पढ़ें: See Photos: पति सुयश राय के साथ किश्वर मर्चेंट ने शेयर की अपने मैटरनिटी फोटोशूट की खूबसूरत तस्वीरें! (Pregnant Kishwer Merchantt Shares Her Maternity Photoshoot With Husband Suyyash Rai)

तस्वीरों को देखने के बाद किश्वर के टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों ने कमेंट कर प्यार लुटाया है. कश्मीरा शाह ने तस्वीरों की तारीफ करते हुए लिखा है- वाह क्या कमाल की तस्वीर है लवली… वहीं टीवी एक्टर नकुल मेहता की पत्नी जानकी पारेख ने पोस्ट पर हार्ट इमोजी शेयर की है. वहीं गिजेला ठकराल ने उनके प्रेग्नेंसी ग्लो की तारीफ की है.

Kishwer Merchantt

एक हफ्ते पहले एक्ट्रेस ने वीडियो और तस्वीरों के ज़रिए अपनी प्रेग्नेंसी फोटोशूट की एक झलक दिखाई थी, जिसमें उनके साथ उनके पति सुयश राय भी नज़र आ रहे हैं. बता दें कि कपल ने मार्च महीने में प्रेग्नेसी की खबर अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर की थी. प्रेग्नेंसी घोषणा के बाद से ही किश्वर लगातार अपने मूड, क्रेविंग और प्रेग्नेंसी फेज़ से जुड़ी चीजें अपने फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. यह भी पढ़ें: स्टाइलिश बिकिनी पहन किश्वर मर्चेंट ने यूं किया बेबी बंप फ्लॉन्ट, 40 की उम्र में बनने जा रही हैं मां, अगस्त में होगी डिलीवरी! (Mom To Be Kishwer Merchantt Flaunts Baby Bump In Stylish Bikini)

इससे पहले ईटाइम्स टीवी से बात करते हुए किश्वर ने खुलासा किया था कि उन्होंने प्रेग्नेंसी प्लान नहीं की थी, लेकिन जब उन्हें पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. हालांकि उनके माता-पिता काफी समय से चाहते थे कि वो जल्दी से मां बनें. किश्वर ने यह भी बताया कि दिसंबर महीने में उनका पीरियड मिस हो गया था और उस महीने उन्हें बहुत थकान महसूस हो रही थी, लेकिन जब जनवरी में फिर से उनका पीरियड मिस हुआ तो उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट करने का फैसला किया और तब उन्हें पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं.

Share this article