Close

स्टाइलिश बिकिनी पहन किश्वर मर्चेंट ने यूं किया बेबी बंप फ्लॉन्ट, 40 की उम्र में बनने जा रही हैं मां, अगस्त में होगी डिलीवरी! (Mom To Be Kishwer Merchantt Flaunts Baby Bump In Stylish Bikini)

किश्वर मर्चेंट आज कल अपनी प्रेगनेंसी को एंजॉय कर रही हैं, हालाँकि बीच-बीच में उनको कुछ डर भी सताते रहते हैं, जैसे कि लेबर पेन को लेकर और प्रेगनेंसी के दौरान बढ़ते वज़न को लेकर, लेकिन वो और सुयश काफ़ी खुश हैं और अगस्त में अपने बेबी को वेल्कम करनेवाले हैं.

किश्वर अपने मैटर्निटी वॉरड्रोब को लेकर भी काफ़ी चर्चा में रहती हैं, उनका हर आउट फिट काफ़ी स्टाइलिश होता है और हाल ही में उन्होंने बिकिनी पहन अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है जिसे देख हर कोई यही कह रहा है कि आप ही हो मोस्ट स्टाइलिश टु बी मॉम!

किश्वर का ये बीच वेयर काफ़ी हॉट है. इस टु पीस में वो भी हॉट लग रही हैं. उनका टॉप है इलेक्ट्रिक ब्लू कलर का और बॉटम प्रिंटेड ऑरेंजिश फ़्लोरल. किश्वर ने इसे लेयर किया है लाइट ब्लू शीयर जैकेट या श्रग से.

https://www.instagram.com/p/CRv9ODyp41z/?utm_medium=copy_link

बता दें कि किश्वर चालीस की उम्र में मां बनने जा रही हैं. उन्होंने सुयश से 2016 में शादी की थी. सुयश उनसे उम्र में आठ साल छोटे हैं. ये कपल बिग बॉस में भी काफ़ी चर्चा में था. अब शादी के इतने टाइम बाद दोनों पैरेंट्स बनने जा रहे हैं और ये अगस्त में अपने बच्चे को वेल्कम करेंगे!

Kishwer Merchantt
Kishwer Merchantt

किश्वर के प्रेगनेंसी आउटफिट भी काफ़ी पसंद किए जाते हैं और उनके बेबी शॉवर की तस्वीरें भी काफ़ी वायरल हुई थीं…

Kishwer Merchantt
Kishwer Merchantt
Kishwer Merchantt
Kishwer Merchantt
Kishwer Merchantt
Kishwer Merchantt
Kishwer Merchantt
Kishwer Merchantt
Kishwer Merchantt
Kishwer Merchantt

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: बेटे रेयांश पर प्यार लुटाती दिखीं श्वेता तिवारी, शेयर की प्यारी तस्वीरें! (Shweta Tiwari Shares Adorable Pictures With Son Reyansh)

Share this article