Close

बेटी का नाम ‘इवारा’ रखने के लिए अथिया शेट्टी को कैसे मनाया- केएल राहुल ने किया खुलासा, बोले- मैंने गूगल किया इस नाम का मतलब देखने के लिए (KL Rahul reveals how he convinced Athiya Shetty to name their daughter Evaarah, Says – I googled what the meaning is’)

क्रिकेटर केएल राहुल (Crick KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के घर में पिछले महीने खुशियों ने दस्तक दी है. कपल के घर में प्यारी से बेटी का आगमन हुआ है. के एल राहुल और अथिया ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की पहली झलक दिखाकर उसका नाम भी रिवील किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केएल राहुल को बेटी का नाम 'इवारा' (Daughter's Name Evaarah) रखने के अथिया शेट्टी को कैसे मनाना पड़ा.

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की बेटी का नाम 'इवारा' रखने के पीछे एक दिलचस्प किस्सा है. केएल राहुल ने खुद इस बात का खुलासा कि जब उनकी नजर इस नाम पर पड़ी तो उन्होंने इस नाम का मतलब गूगल पर सर्च किया.

और इस नाम का मतलब जानने के बाद उन्हें इस नाम से प्यार हो गया. हालांकि बेटी का नाम 'इवारा' रखने के लिए उन्हें अथिया के साथ काफी मशक्कत करनी पड़ी.

एक इवेंट के दौरान केएल राहुल ने बताया बेटी का नाम 'इवारा' सिलेक्ट करने का किस्सा बताया. बोले - मैं कुछ देख रहा था तभी मेरी नजर इस नाम पर पड़ी. ऐसा नहीं था कि हमने बहुत सारी बुक्स देखीं या फिर कुछ ढूंढ रहे थे. हमने सिर्फ उन बच्चों के नाम वाली बुक्स को देखा, जो हमारे कुछ क्लोज फ्रेंड्स ने हमें दी थी.

तभी कहीं किसी जगह इस नाम पर मेरी नजर पड़ी. और मैंने 'इवारा' नाम का मतलब गूगल पर देखा. इस नाम का अर्थ जानने के बाद यह नाम मुझे इतना पसंद आया कि मुझे इस नाम से प्यार ही हो गया.

लेकिन बेटी का नाम 'इवारा' रखने के लिए मुझे अथिया को थोड़ा मनाना पड़ा. लेकिन ये नाम हम दोनों के पैरेंट्स को बहुत पसंद आया. फिर बाद में अथिया भी मान गई. और उसे भी ये नाम पसंद आ गया.

बता दें कि बेटी के जन्म के बाद कपल ने बेटी की फर्स्ट फोटो शेयर के हुए उनका नाम रिवील किया. इस फोटो में केएल राहुल अपनी बेटी को बाहों में थामे हुए हैं पास में खड़ी अथिया बड़े प्यार से बेटी को निहार रही हैं. पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि Evaarah/इवारा ~ Gift of God.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/