बीती रात हुए भारतीय सेना द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' (Opration Sindoor) के बाद देश भर में खुशी की लहर फैली हुई है. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को उनके क्रिप्टिक (Cryptic Post) पोस्ट के लिए ट्रोल किया जा रहा है.

बीती रात भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने मंगलवार की देर रात पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयर स्ट्राइक की. सुबह उठकर जब देशवासियों को इस खबर की भनक लगी तो उनके मुरझाए हुए चेहरे खिल उठे.

आम आदमी सहित पूरा बॉलीवुड भी खुशी से झूम उठा. लेकिन इसी बीच इंडस्ट्री के बिग बी उर्फ अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा.

असल में बात यह है कि बिग बी ने मंगलवार देर रात एक बजे X पर पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में में एक्टर ने बस 'टी 5371' लिखा और शेयर कर दिया. कुछ ही देर में बिग बी का ये ब्लैंक पोस्ट वायरल होने लगा.

यूजर्स सुपर स्टार की इस ब्लैंक पोस्ट को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़कर देखने लगे. लगता है यूजर्स सुपर स्टार की इस चुप्पी से नाराज़ है. उनकी ब्लैंक पोस्ट पर कमेंट कर बिग बी पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि जब से कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमला हुआ है तब से बिग बी X पर लगातार - (डैश) बनाकर ब्लैंक पोस्ट कर देते है. न तो कुछ लिखते है और न ही कुछ फोटो शेयर करते हैं.

इतने दिनों से लगातार ब्लॉक पोस्ट देखकर यूजर्स उनकी चुप्पी को समझ नहीं पा रहे हैं.

और कल आधी रात को हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी बिग बी बिना खुश रिएक्ट किए फिर से - (डैश) बनाकर ब्लैंक पोस्ट शेयर कर दी.


