क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) इसी साल मार्च में पैरेंट्स बने हैं. कपल ने 24 मार्च को बेटी को वेलकम किया था सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए पोस्ट शेयर किया था. कपल ने बेटी का नाम प्यार से इवारा (Evaarah) रखा है. हालांकि अब तक उन्होंने बेटी का फेस रिवील नहीं किया है, लेकिन इवारा की झलक फैंस के साथ ज़रूर शेयर करते रहते हैं. एक बार फिर केएल राहुल ने अपनी लाडली अनदेखी तस्वीरें शेयर (KLRahul shares Evaarah's cute photos) की हैं, जिसे देखकर फैंस खुश हो गए हैं.

केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर अक्टूबर मंथ की झलकियां शेयर की हैं, जिसमें बेबी इवारा की झलक भी दिखाई दे रही है. राहुल ने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो जिम में वर्कआउट करते, कॉफी पीते, कभी अपनी लाडली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नज़र आ रहे हैं, लेकिन सारा ध्यान तो बेबी इवारा ने ही खींच लिया है. फैंस उनकी क्यूट तस्वीरें देखकर खुश हो गए हैं.

दरअसल इस पोस्ट में दो तस्वीरों में इवारा की झलक दिख रही है. पहली तस्वीर में राहुल बिटिया को लेकर गार्डन में घूमते नज़र आ रहे हैं जब कि दूसरी तस्वीर में इवारा क्रोकोडाइल डायनासोर जैसा बनी हैं. इस तस्वीर में बेबी इवारा बहुत क्यूट लग रही हैं. इस तस्वीर के साथ राहुल कैप्शन में क्रोकोडाइल का ही इमोजी भी लगाया है.

हालांकि इन तस्वीरों में भी इवारा का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन फैंस उनकी एक झलक देखकर ही खुश हो गए हैं और इसे इंटरनेट की क्यूटेस्ट फीड बता रहे हैं. साथ ही इन तस्वीरों पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं.

