सफ़र के लिए लेना चाहते हैं पर्सनल लोन, जान लें फ़ायदे और नुक़सान क्या आप सफ़र के लिए निकल रहे हैं, लेकिन पर्याप्त बजट नहीं है. करें तो क्या करें? ऐसे में सबसे बढ़िया विकल्प है पर्सनल लोन. आसानी से मिलने वाले इस लोन से पैसों का प्रबंध फटाफट हो जाता है और आप बेझिझक होकर सफर पर निकल सकते हैं. अब सफ़र पर जाने के लिए आपको अपनी सेविंग्स निकालने ज़रूरत नहीं है, क्योंकि पर्सनल लोन है ना.
प्रतिस्पर्धा के इस दौर में लगभग सभी बैंक अपने कस्टमर्स को लोन की सुविधा उपलब्ध कराते हैं. जैसे- होम लोन, कार
लोन, एजुकेशन लोन, वेडिंग लोन आदि. आपको जानकार हैरानी होगी कि इन सबके अलावा आप सफ़र के लिए पर्सनल लोन भी ले सकते हैं. लेकिन पर्सनल लोन लेने से पहले इसके फ़ायदे और नुक़सान जान लें.
क्यों चुनें सफ़र के लिए पर्सनल लोन?
- घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए पर्सनल लोन बहुत फ़ायदेमंद है. इससे सफ़र करने की प्लानिंग करने में देर नहीं लगती.
- पैसों का इंतज़ाम करने के लिए फिक्स्ड डिपॉज़िट या दूसरी सेविंग्स को तोड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ती.
- पर्सनल लोन लेने से आपकी बचत और निवेश सुरक्षित रहते हैं.
- पर्सनल लोन लेकर आप अपनी किसी भी मनपसंद जगह (देश/विदेश यात्रा) पर जा सकते हैं. इसके लिए आपको पैसों की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.
- कागज़ी कार्यवाही बहुत कम होती है.
पर्सनल लोन के लाभ
1. यदि आपके पास सफ़र में जाने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं, तो ऐसे में पैसों का जुगाड़ करने के लिए पर्सनल लोन बेस्ट ऑप्शन है.
2. पर्सनल लोन अनसिक्योर्ड लोन (कोलेट्रेल फ्री लोन) है, जिसका अर्थ है कि इस लोन को लेने आवेदक को बैंक के पास कोई भी प्रॉपटी गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती. आमतौर पर बैंक आवेदक की आय, कैश-फ्लो, क्रेडिट स्कोर और री-पेमेंट कैपेसिटी को देखकर उसे पर्सनल लोन देते हैं और इसी आधार पर बैंक आवेदक को दिए जाने वाले लोन की रकम और ब्याजदर निर्धारित करता है. अगर आवेदक की रिपेमेंट कैपेसिटी, क्रेडिट स्कोर और इनकम अच्छी है, तो आवेदक को कम ब्याज पर पर्सनल लोन मिल जाता है.
3. उपभोक्ता अपनी मर्जी और ज़रूरत के हिसाब के अनुसार पर्सनल लोन को कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. पर्सनल लोन की रकम आवेदक को आसानी से मिल जाती है.
5. इस लोन को लेने के लिए बैंक को कोई कारण या वजह नहीं बतानी पड़ती है.
6. पर्सनल लोन का भुगतान करने के लिए उपभोक्ता को अच्छा ख़ासा समय मिलता है, जिसे फ्लेक्सिबल रिपेमेंट अवधि कहते हैं. यह अवधि 1 साल से लेकर 5 साल तक की होती है. उपभोक्ता अपनी ज़रूरत और सहुलियत के अनुसार लोन की अवधि चुन सकते हैं.
7. कुछ बैंक लोन के रूप में मोटी रकम देते हैं. इस मोटी रकम से अच्छा ख़ासा विदेश टूर किया जा सकता है.
8. पर्सनल लोन लेने पर कोई टैक्स नहीं लगता है. क्योंकि लोन की इस रकम को इनकम नहीं माना जाता. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आपने लोन प्रतिष्ठित बैंक से लिया हो.

सफ़र के लिए पर्सनल लोन ले रहे हैं, तो जान लें इसके नुक़सान
- पर्सनल लोन आसानी से मिल जाता है, लेकिन इसे लेने से वित्तीय ज़िम्मेदारियां और बढ़ जाती हैं.
- ब्याज के रूप में तगड़ी रकम का भुगतान करना पड़ता है.
- पर्सनल लोन की ब्याज दर बाकी के लोन, जैसे- होम लोन, कार लोन या ऑटो लोन की ब्याज दर की तुलना में अधिक होती है.
- हर महीने समय पर ईएमआई न भरने पर जुर्माना भरना पड़ता है. जुर्माने की रकम भी अधिक होती है.
- पर्सनल लोन लेने पर सफ़र के दौरान ज़्यादा खर्च करने का जोखिम बना रहता है.
- यदि पहले से ही पैसों की तंगी है, तो पर्सनल लोन न लें.
ये विकल्प भी रखें साइड में
फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स के अनुसार- सफ़र में जाने के लिए इन तरीक़ों से भी आप पैसों का जुगाड़ कर सकते हैं.
- सफ़र की प्लानिंग पहले से करें, ताकि समय रहते थोड़े-थोड़े पैसे बचा सकें.
- सफ़र पर जाने के लिए ट्रैवल क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस कार्ड में रिवॉर्ड्स पॉइंट्स तो मिलते ही हैं, साथ ही फ्लाइट बुकिंग, कॉम्प्लिमेंटरी लाउंज एक्सेस, होटल स्टे, मेंबरशिप, फॉरेक्स मार्कअप फीस आदि जगहों पर भी इस कार्ड का लाभ उठा सकते हैं.
जानें अप्लाई करने का तरीक़ा-
- जिस बैंक से सफ़र के लिए पर्सनल लोन ले रहे हैं, उस बैंक की आधिकारिक
वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएं और अप्लाई पर क्लिक करें.
- तत्काल पर्सनल लोन पर क्लिक करें.
- अपनी पर्सनल इनफॉर्मेशन भरें और सबमिट करें.
- यदि आपके पास पहले से ही कोई प्री-क्वालिफाइड ऑफर है, तो तत्काल फंड के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू करें.
- और यदि आपके पास प्री-क्वालिफाइड ऑफर नहीं है, तो लोन के ऑफर के लिए बेसिक डिटेल्स भरकर आगे की प्रक्रिया पूरी करें.
- पर्सनल लोन अप्लाई करने के लिए यदि आपको किसी तरह की कोई मदद चाहिए, तो अपने करीबी बैंक में जाएं और वहां पर जाकर बात करें.
- पी कोठारी