बिग बॉस 13 लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. इस सीजन के रियालिटी शो में बहुत से ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जो लोग खूब इंजॉय कर रहे हैं. इस शो में भाग लेनेवाले कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में रोज नए खुलासे कर रहे हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं. ऐसी है एक कंटेस्टेंट है कोएना मित्रा. एक एपिसोड में कोएना मित्रा से जब किसी ने पूछा कि क्या वे किसी को डेट कर रही हैं तो उन्होंने कहा कि वे फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रही हैं. पर उन्होंने अपने एक्स ब्वायफ्रेंड के बारे में खुलासा करते हुए कहा कि उनका आखिरी रिलेशनशिप अच्छा नहीं था. कोएना ने बताया कि वह सात साल पहले एक तुर्की के शख्स के साथ रिलेशनशिप में थीं और यह रिश्ता काफी कड़वाहट के साथ खत्म हुआ.

कोएना ने बताया कि वो टर्की से था. शुरु में तो सब अच्छा था लेकिन धीरे धीरे चीजें बदलने लगी. वो बहुत पोजेसिव था. एक बार तो उसने मुझे मेरे घर के ही बाथरूम में बंद कर दिया था ताकि मैं काम पर न जा सकूं. इसके आगे कोएना ने कहा कि एक बार उसने कहा था कि तुम जब टर्की आओगी तो मैं तुम्हारा पासपोर्ट जला दूंगा ताकि तुम वापस न जा पाओ. कोएना के कहा कि धीरे-धीरे हमारा ब्रेकअप हो गया और उसके बाद कम से कम तीन सालों तक तो मुझे डेट करने की हिम्मत भी नहीं हुई.

बता दें कि इसके अलावा शो के एक एपिसोड में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच प्यार भरी नोकझोंक हुई. दरअसल सिद्धार्थ ने आसिम से खाने को लेकर बात की तो इस पर रश्मि ने सिद्धार्थ का साथ दिया. लेकिन सिद्धार्थ ने रश्मि पर ही मजाकिया कमेंट कर दिया. इसके बाद दोनों के बीच प्यार भरी नोकझोंक देखने को मिली. जिसमें रश्मि ने कहा कि तुम अंदर थैंक्स गिविंग एटीट्यूड है. मैं तुम्हारी मदद करती हूं लेकिन तुम कभी मदद नहीं करते हो. कोएना की बात करें तो वे
इक खिलाड़ी इक हसीना और
अपना सपना मनी मनी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. लेकिन वे फिल्म
मुसाफिर के
ओ साकी साकी रे गाने से फेमस हुई थीं.
ये भी पढ़ेंः
अचानक हार्नेस पर बेहोश हुए आदमी की अक्षय कुमार ने ऐसे की मदद, देखें वीडियो (Akshay Kumar Saves A Man Who Fell Unconscious Hanging On A Harness, Watch Video)