Koffee With Karan 5: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस ने किए कई चौंकानेवाले खुलासे! (Koffee With Karan 5: Sidharth Malhotra And Jacqueline Fernandez Shocking Confession!)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
इस बार करण जौहर का टॉक शो 'कॉफी विद करण' सीजन 5 काफी दिलचस्प था. शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस ने कई ऐसे चौंकानेवाले खुलासे किये, जिन्हें सुनकर करण जौहर भी हैरान रह गए. आइए, आपको शो की दिलचस्प बातें बताते हैं.
* सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुलासा किया कि उन्होंने 'शॉवर सेक्स और फोन सेक्स' किया है.
* श्रीलंकन ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिस ने कहा कि वो अपनी लाइफ में बॉयफ्रेंड की कमी महसूस करती हैं. काम के चलते उनकी ज़िन्दगी का ये पहलू भर नहीं पाया.
* जब करण जौहर ने पूछा कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आलिया भट्ट को डेट किया है, तो सिद्धार्थ की जुबान लड़खड़ाने लगी, लेकिन उन्होंने बड़ी ही सफाई से बात को घुमा दिया.
* जैकलीन फर्नांडिस ने कहा कि वो सोनम कपूर को पसंद करती हैं, क्योंकि वो फेक नहीं हैं.
* कॉफ़ी शॉट्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस दोनों ने कबूल किया कि उन दोनों ने अपने कोस्टार को फैंटेसाइज किया है.
* जैकलीन फर्नांडिस ने कहा कि उन्होंने कइयों का दिल तोड़ा है.
* सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा कि उन्हें एक टाइम में मल्टिपल पार्टनर्स नहीं मिले.
* जैकलीन फर्नांडिस ने कहा कि उन्होंने अपने एक्स को मैसेज किए हैं.
* सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस ने कहा कि उन्होंने एक-दूसरे को किस किया है.
* बता दें कि इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस ने कभी साथ में काम नहीं किया है.
* जैकलीन फर्नांडिस कॉफ़ी विद करण शो में पहली बार आयी हैं.