पिछले दिनों सिनेमाघरों में मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) रिलीज हुई. फिल्म मेकर अनुराग बसु (Film Maket Anurag Basu) की इस मल्टीस्टारर फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा (Konkana Sen Sharma) भी हैं, जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया. हाल ही में कोंकणा सेन ने अपने इंटरव्यू में कैजुअल सेक्सिज्म (Casual Sexism) के बारे में खुलकर बात की. इंटरनेट पर एक्ट्रेस का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

जूम के साथ बात करते हुए कोंकणा सेन ने अनेक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. इसी बातचीत के दौरान कैजुअल सेक्सिज्म जैसे मुद्दे सवाल पूछा गया तो एक्ट्रेस ने इस पर भी खुलकर अपने विचार रखें.

कोंकणा सेन शर्मा ने बॉलीवुड में एक एक्ट्रेस और फिल्म मेकर्स, दोनों के रूप में अपना सफर तय किया है. इस सफर में एक्ट्रेस ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें कैजुअल सेक्सिज्म यानी लैंगिक भेदभाव के कई उदाहरणों का सामना करना पड़ा है. लेकिन इंडस्ट्री के बाकी लोगों की तुलना में उनका अनुभव कम है. फिल्म maker के तौर पर उनका रास्ता ईजी था. जबकि एक एक्ट्रेस के तौर पर इंडस्टी में अपनी पहचान बनाना मुश्किल था.

कोंकणा ने कहा- हमको ये समझना होगा कि कैजुअल सेक्सिज्म बहुत ही गलत और खराब है और ये चीजें बदलनी जरूरी है. मुझे तो ऐसा लगता है कि इसे सामने लाना बहुत जरूरी है, खासतौर पर दोस्तों के बीच. क्योंकि बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिन्हें हम नॉर्मल समझ लेते हैं. जैसे कि हम जिन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं या जिस तरह के लोगों के बारे में बात करते हैं. मुझे लगता है कि आपको हर बार इस मुद्दे पर खुलकर बोलना चाहिए. चाहे यह बोरिंग लगे या सिर्फ एक मजाक ही क्यों न हो. मैं तो हमेशा कहती हूं कि मजाक में भी, मैं इसे बोलूंगी और जितना हो सके मैं ऐसा ही करती हूं.

बता दें कि अनुराग बसु की मल्टीस्टारर फिल्म मेट्रो इन दिनों 4 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज हुई है. इस फिल्म में कोंकणा सेन, आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अली फजल, फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी, अनुपम खेर और नीना गुप्ता अहम किरदार में हैं.