Close

अक्षय का कुडो प्रेम… (Kudos to Akshay’s Kudo love)

3
फिल्मों में बिज़ी रहने के बावजूद अक्षय कुमार सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, फिर चाहे वो सरहद पर शहीद जवानों के हित की बात हो या फिर स्पोर्ट्स को प्रमोट करना हो. पिछले कई सालों से अक्षय कुडो के प्रोत्साहन के लिए काम कर रहे हैं. कुडो यानी कराटे, जूडो, किक बॉक्सिंग, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, जुजित्सू का मिश्रण है. इस साल अक्षय कुमार आठवीं कुडो टूर्नामेंट, 2016 सूरत का आयोजन भी शानदार तरी़के से हुआ. इस इवेंट को और भी आकर्षक बनाया रणवीर सिंह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की मौजूदगी ने. रणवीर-आदित्य ने अपने ज़बर्दस्त ऐक्शन और एंट्री से हर किसी का दिल जीत लिया. रणवीर ने तो ख़ास ट्विवट करते हुए अक्षय कुमार को कुडो को निस्वार्थ सहयोग देने के नेक काम में उन्हें भी शामिल करने के लिए आभार व्यक्त किया. पिछले साल टाइगर श्रॉफ ने इस इवेंट की शोभा बढ़ाई थी. अक्षय अब तक सात बार इस टूर्नामेंट के कामयाब आयोजन का हिस्सा बन चुके हैं. इसमें देशभर के हज़ारों प्रतिभाशाली प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था. ताइक्वांडो में ब्लैकबेल्ट अक्षय हमेशा ही खेल ख़ासतौर पर मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने के लिए काम करते रहे हैं. इसमें उनके साथी मेहूल वोरा के अनुसार, अक्षय ख़ुद को मार्शल आर्टिस्ट पहले मानते हैं और बाद में ऐक्टर. इस बार इसमें देशभर के 4300 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं. इन सभी को यहां खाने-पीने व रहने की मुफ़्त सुविधा मिलती है.
- ऊषा गुप्ता

Share this article