कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में करण के नाम से घर-घर मशहूर हुए एक्टर धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) इन दिनों सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा 10' (Jhalak Dikhlaa Jaa 10) में नजर आ रहे हैं. वो और उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा (Vinni Arora) हाल ही में प्यारे से बेटे के माता-पिता बने हैं और अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही धीरज धूपर इन दिनों पेरेंटहुड को भी एन्जॉय कर रहे हैं. हाल ही में एक्ट ने अपने बेटे की पहली झलक साझा की थी और अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्यूट सी तस्वीर शेयर करते हुए अपने लाडले के नाम का एलान भी कर दिया है. उनकी इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स भी प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.
धीरज धूपर की पत्नी व एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा ने 10 अगस्त 2022 को अपने लाडले को जन्म दिया था. कपल ने अब तक अपने बेटे का नाम और चेहरा रिवील नहीं किया था, लेकिन कल यानी 10 सितंबर को उनका बेटा एक महीने का हो गया है और बेटे को एक महीना पूरा होने पर धीरज धूपर ने बेटे के साथ एक एडोरेबल फोटो शेयर किया है, साथ ही उसके नाम का खुलासा भी किया है.
धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया है. शेयर की गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि धीरज ने अपने बेटे को सीने से लगाया हुआ है और दोनों ब्लैक कलर में ट्विनिंग करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस बार भी कपल ने बेबी बॉय का पूरा चेहरा नहीं दिखाया है. इसे शेयर करते हुए धीरज ने कैप्शन में लिखा है, ''उसे मेरे डिंपल और मेरा पूरा दिल मिल गया है. इतना खूबसूरत कोई इससे पहले कभी मिला ही नहीं, इसलिए हमने उसका नाम 'Zayn'(ज़ायन) रखा है." बता दें कि ज़ायन का मतलब होता है बहुत सुंदर.
धीरज की इस पोस्ट पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाइयां देते नजर आ रहे हैं, वहीं उनके नन्हें शहजादे पर प्यार और आशीर्वाद बरसा रहे हैं.
बता दें कि धीरज धूपर ने साल 2016 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड विन्नी संग शादी की थी. दोनों की मुलाकात 2009 में टीवी शो 'माता पिता के चरणों में स्वर्ग' के सेट पर हुई थी. तकरीबन छह साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने शादी करने का फैसला किया. शादी के छह साल बाद विन्नी और धीरज ने इसी साल अप्रैल में सोशल मीडिया के जरिए प्रेग्नेंसी की न्यूज साझा की थी और पिछले महीने 10 अगस्त को दोनों ने बेटे को वेलकम किया था.