Close

‘कुंडली भाग्य’ एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव ने शेयर कीं अपनी बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें, सुरभि चंदना और श्रेणु पारेख ने की पार्टी में जमकर मस्ती (‘Kundali Bhagya’ Actress Mansi Srivastava Shares Unseen Pics Of Her Bachelor Party With Surbhi Chandana And Shrenu Parikh)

टीवी सीरियल 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. मानसी वास्तव अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड के साथ शादी रचाने जा रही हैं. हाल ही में मानसी ने गर्ल गैंग के साथ अपनी बैचलरेट पार्टी सेलेब्रेट की है, जिसकी अनदेखी तस्वीरें एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. बैचलरेट पार्टी की इन तस्वीरों में मानसी, सुरभि चंदना और श्रेणु  पारेख सहित अपने गर्लगैंग के साथ फुल ऑन मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं.

स्मॉल स्क्रीन की पॉप्युलर एक्ट्रेस मानसी श्रीवास्तव 22 जनवरी को अपने मंगेतर कपिल तेजवानी संग सात फेरे लेने को तैयार है. एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर बेहद एक्ससाइटेड है. शादी से पहले मानसी ने अपने गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी एंजॉय की.

ये बैचलर पार्टी बीते गुरुवार को थी, लेकिन एक्ट्रेस ने अब अपनी बैचलर पार्टी की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. फुलऑन मस्ती वाली एक्ट्रेस ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस मानसी की इस बैचलर पार्टी में टीवी सीरियल 'इश्कबाज़' के को-स्टार सुरभि चंदना, श्रेनु पारेख, नेहलालक्ष्मी अय्यर और विंध्य तिवारी ने  खूब मस्ती की.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मानसी  ने कैप्शन लिखा, ' राइट में स्वाइप करें और मेरी बैचलर पार्टी की चुनिंदा तस्वीरों को देखें. बैचलर पार्टी का ब्लॉग भी शेयर किया गया है. बैचलर के तौर पर यह मेरा आखिरी ब्लॉग….''

मानसी श्रीवास्तव ने मुंबई से सटे हुए कर्जत में अपनी बैचलर पार्टी सेलेब्रेट की थी.

एक फोटो में मानसी खूबसूरत केक के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दे रही है. जिसमें एक टैग लगा हुआ है और उस और लिखा हुआ 'होने वाली दुल्हन'.

इक अन्य फोटो में मानसी पूल के पास गर्लगैंग के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दे रही है. इस तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे कि दिन में होस्ट की गई पूल पार्टी में गर्ल गैंग ने खूब धमाल मचाया हो. शाम के समय घर के अंदर पार्टी होस्ट की गई थी.

देखें और भी तस्वीरें-

और भी पढ़ें: जब नशे में धुत्त होकर कपिल शर्मा ने गिन्नी चतरथ को किया था प्रपोज़, कॉमेडियन ने बताया यह मज़ेदार किस्सा

Share this article