आपको बता दें कि धीरज और विन्नी की लवस्टोरी 2009 में सीरियल माता-पिता के चरणों में स्वर्ग से शुरू हुई. 6 साल डेटिंग करने के बाद उन्होंने 2016 को शादी की. विन्नी के धीरज का नाम अपने रिंग फिंगर पर टैटू करवाया है. एक इंटरव्यू में विन्नी अरोड़ा ने शादी के बाद अपने जीवन में बदलावों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, '' शादी के बाद ज़िंदगी मजेदार हो हई है. शादी के बाद मुझसे बहुत सकारात्मक बदलाव आए हैं. मैं अपनी जीवन की प्राथमिकताओं को समझ पाई हूं. मैं मंगलसूत्र पहनती हूं. रात के खाने पर पति का इंतजार करती हूं. ये सभी बदलाव बहुत ख़ूबसूरत हैं. मुझे लगता है कि जब आपकी जल्दी शादी हो जाती है तो आपको अपने पार्टनर के साथ एडवेंचर करने का ज़्यादा समय मिलता है.
एक अन्य इंटरव्यू में विन्नी ने कहा कि शादी के बाद उन्होंने अपने पार्टनर से बहुत सी चीज़ें सीखीं. उन्होंने कहा,'' धीरज और मैं एक साथ घर के काम करते हैं. धीरज को बहुत ज़्यादा सफाई पसंद है, जबकि मैं वैसी नहीं हूं.''
ये भी पढ़ेंः नौ महीने की प्रेग्नेंट समीरा रेड्डी ने कराया अंडरवॉटर फोटो शूट, देखें पिक्स (Sameera Reddy Makes Our Jaws Drop As She Poses Underwater In Her Ninth Month)
Link Copied
